सबा का हाथ थामे दिखे ऋतिक, फिल्म फाइटर के चर्चे जोरों पर
मुंबई । बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस बीच सिमोन अरोड़ा के बेटे की वेडिंग सेरेमनी में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आएं। कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ दोनों सितारे काफी खूबसूरत लग रहे थें। वहीं, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी अपने ब्यॉवफ्रेंड अर्सलान के साथ कार्यक्रम में पहुंची। बता दें कि सिमोन सुजैन खान की बहन है, जिनके बेटे के शादी में ये दोनों सितारें नजर आएं। मुबंई के जूहू में आयोजित इस कार्यक्रम में ऋतिक ब्लैक आउटफिट में काफी डैसिंग लग रहे थे। वहीं, पीले रंग के रेट्रो लुक में सबा आजाद भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। जबकि, सुजैन खान व्हाइट और गोल्डेन लहंगे में नजर आई। मीडिया के कैमरे में ये सभी सितारें कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए दिखे। इसके अलावा कार्यक्रम में जायेद खान, फरदीन खान और इंडस्ट्री के कई चर्चित हस्तियां भी मौजूद थीं।