Uncategorized

सबा का हाथ थामे दिखे ऋतिक, ‎फिल्म फाइटर के चर्चे जोरों पर

मुंबई । बॉलीवुड के स्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस बीच सिमोन अरोड़ा के बेटे की वेडिंग सेरेमनी में ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ नजर आएं। कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ दोनों सितारे काफी खूबसूरत लग रहे थें। वहीं, ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान भी अपने ब्यॉवफ्रेंड अर्सलान के साथ कार्यक्रम में पहुंची। बता दें कि सिमोन सुजैन खान की बहन है, जिनके बेटे के शादी में ये दोनों सितारें नजर आएं। मुबंई के जूहू में आयोजित इस कार्यक्रम में ऋतिक ब्लैक आउटफिट में काफी डैसिंग लग रहे थे। वहीं, पीले रंग के रेट्रो लुक में सबा आजाद भी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी। जबकि, सुजैन खान व्हाइट और गोल्डेन लहंगे में नजर आई। मीडिया के कैमरे में ये सभी सितारें कार्यक्रम से बाहर निकलते हुए ‎दिखे। इसके अलावा कार्यक्रम में जायेद खान, फरदीन खान और इंडस्ट्री के कई चर्चित हस्तियां भी मौजूद थीं।

जानकारी के अनुसार सुजैन खान से अलग होने के कुछ वक्त के बाद ही ऋतिक सबा आजाद के साथ नजर आने लगे थें। कुछ महीनों में ही दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल भी कर दिया। इसके बाद से ही दोनों एक दूसरे का हाथ थामे पब्लिक प्लेस और फैमिली फंक्शन में दिखने लगें। वहीं, सुजैन खान भी इस दौरान एक्टर अर्सलान गोनी के साथ नजर आने लगी। एक दूसरे से अलग होने के बाद एक साथ ऋतिक और सुजैन की अपने-अपने पार्टनर्स के साथ छुट्टियां मनाने की खबर भी सामने आई थी। फिलहाल, ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म फाइटर को लेकर सुर्खियों में बने हुए।

Related Articles