Uncategorized

सिद्धस्थान श्री हनुमान टेकरी धाम पर विशाल मेला 6 अप्रैल को

मंगला महाआरती होगी तड़के 4 बजे
नायाब फूलों से महकेगा मंदिर
पहली बार अति आकर्षक फ़ायर लाइटिंग
भव्य एवं मनभावन सजेगा टेकरी दरवार
सेकेंडों जबान रहेंगे तैनात, चप्पे चप्पे पर होगी नज़र असामाजिक तत्व होंगे निशाने पर
गुना । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान टेकरी मेला परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा हे । 
इस ऐतिहासिक मेले में जहां एक और ज़िले भर से एवं दूरदराज़ से लाखों श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु पहुँचते हें वहीं विभिन्न प्रदेशों के हज़ारों दूकानदार भी वर्ष भर प्रतीक्षा करते हें ।
उक्त परंपरागत मेले में लगातार बड़ती दर्शनार्थियों की संख्या के मद्देनज़र मंदिर ट्रस्ट द्वारा पिछले दो माह से आयोजन की तैयारियाँ ज़ोर शोर से की जा रही हें ,जिसको लेकर विगत 24 मार्च को प्रशासन के साथ एक साझा बैठक भी संपन्न हो चुकी हे एवं आज दिनांक 3 अप्रैल को भी ज़िलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक महोदय की अगुवाई में समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं सुरक्षा इंतज़ामात पर भी सुदृढ़ रूपरेखा तैयार की । मंदिर ट्रस्ट को मेले के दौरान सदैव से ही ज़िला प्रशासन के साथ साथ समस्त संबंधित विभागों का विशेष सहयोग प्राप्त होता रहा हे । सभी अधिकारी गण निष्ठापूर्वक मुस्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हें ।स्वयं ज़िलाधीश महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय मेला व्यवस्थाओं को लेकर मोर्चा सम्हाले हुए हें । पुलिस प्रशासन द्वारा चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की जावेगी एवं असामाजिक तत्वों पर सीसीटीव्ही केमरों की मदद से विशेष नजर रखी जावेगी ।
मेले के दौरान दर्शनार्थियों के विशाल जनसमूह को बेहतर दर्शन व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन एवं ट्रस्ट के समन्वय से एकांगी मार्ग व्यवस्था की जा रही हे जो निम्नानुसार हे –
१. सुबह 5 बजे तक मंगला आरती के दौरान दो पहिया बाहनों की पार्किंग टेकरी परिसर में नीचे होगी, इसके उपरांत दो पहिया बाहन ओव्हर ब्रिज के पास निर्धारित दो पहिया बाहन स्टेंड तक ही जा सकेंगे । दो पहिया वाहन बैजू चौराहे से माथुर कॉलोनी / आशीर्वाद रोड होते हुए पार्किंग स्थल पहुँच सकेंगे एवं निचले बाज़ार पोस्ट ऑफिस से बताशा गली / पायगा मोहल्ला होते हुए बड़े जैन मंदिर से बूड़े बालाजी होकर पार्किंग स्थल पहुँचेंगे ।
ऑटो चालकों हेतु पार्किंग व्यवस्था बूडे़ बालाजी के पास वाले मैदान में की जा रही हे ।
ट्रेक्टर ट्रॉली एवं चार पहिया वाहनों की आवा-जाही सिर्फ़ वायपास से होगी, पार्किंग व्यवस्था वायपास सर्विस रोड से उतरते ही की जा रही हे । जूता स्टेंड सदैव की भाँति निःशुल्क रहेगा एवं मंदिर व्यवस्था में जगदीश रजक एवं उनकी टीम सेवायें प्रदान करेगी ।शयन आरती रात्रि 12 बजे संपन्न होगी एवं मेला अर्धरात्रि 2 बजे तक अविरत रूप से चलेगा ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री हनुमान टेकरी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रवक्ता राजेश अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मेला व्यवस्थाओं को लेकर आज एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, राजेंद्र सलूजा , चिरोंजी लाल प्रजापति, ओ.पी बरोनिया, गुलशन जुनेजा, श्रीभगवान अग्रवाल, आलोक नायक,विकास दीक्षित, आनंद भार्गव,लक्ष्मण प्रजापति, महावीर चौहान , महेंद्र जादौन,प्रकाश साहू,अशोक जैन,श्याम रघुवंशी,गोपाल साहू,नवनीत तिवारी,पर्वत सिंह,हरीश सलूजा आदि ने अपने अपने सुझाव रखते हुए सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिए एवं सभी देशवासियों को श्री हनुमान जन्मोत्सव की बधाईयां दीं ।
करवद्ध अपील –
१. मातृ शक्ति से विशेष निवेदन हे कि मंहगे आभूषण पहन कर ना आवें ।
२. पूरी पहाड़ी पर एवं मंदिर परिसर में दीपक एवं अगरबत्ती क़तई ना जलायें ।पूर्णतः प्रतिबंध ।
३. नारियल साबुत ही अर्पित करें ।
४. धक्का मुक्की से पूर्ण परहेज़ करें ।
५. निर्धारित मार्गों से ही आवाजाही कर व्यवस्था में सहयोग करें ।यातायात अवरुद्ध होने की स्थिति न बनने दें । सहयोग करें ।
६. मंदिर निर्माण हेतु दान की राशि दानपेटी अथवा रसीद के माध्यम से ही प्रदान करें ।

Related Articles