Uncategorized

करंट से हुई दो मौतो के मामले में मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

भोपाल । मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने भोपाल के कोलार और नजीराबाद थाना इलाको में करंट की चपेट में आकर हुई दो लोगो की मौत के मामले मे संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर 2023 को दिन के समय कजलीखेड़ा कोलार में रहने वाला 25 वर्षीय कृष्पाल सिंह यादव अपने घर की लाइट चले जाने पर ग्राम बोरदा और इनायतपुर के नजदीक बनी पुलिया के पास बिजली के खंभे पर काफी उचांई पर तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक एचटी लाइन की चपेट में आने से वह हाई टेंशन तारो से चिपक गया और खंभे के उपर ही उसकी मौत हो गई। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से उसके शव को नीचे उतारा था। घटना में आयोग ने सीएमडी, मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण क.लि., भोपाल को घटना की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही की गई कार्यवाही के संबंध में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध की गई कार्यवाही कर एवं मृतक के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। वहीं नजीराबाद थाना इलाके के ग्राम बरखेड़ी खुर्द में खेत में पानी देते समय किसान को करंट लगने पर परिजन उसे इलाज के लिये सिविल अस्पताल, बैरसिया लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में आयोग ने कार्यपालन यंत्री, मप्रमक्षेविविकलिमि से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Related Articles