अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने अपने महिला पुरुष साथियों के साथ पत्नी को पीटा
इन्दौर । राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में पति ने महिला और पुरुष साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। मामले में बताया जा रहा है कि पत्नी अपने पति के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध को लेकर विरोध जता रही थी। जिस पर पति अपने महिला और पुरुष साथियों के साथ घर में घुसकर ही उसकी पिटाई कर डाली। पत्नी की शिकायत पर राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामले में पति व अन्य महिलाओं सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रेखा पाटवाला उम्र सैंतीस वर्ष निवासी बिजलीपुर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते बताया कि पति के अवैध संबंध को लेकर 25 मार्च की रात जब उसने विरोध किया तो पति आशीष पाटवाला, दिनेश कामदार, मुन्नी कामदार निवासी ग्राम धरावला बेटमा, रविकांत पटेल निवासी ग्राम माचल बेटमा व मनीषा उर्फ नानी पटेल निवासी ग्राम धरावला ने घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश कर रही है।