Uncategorized

पारिवारिक विवाद में पेशी पर गई पत्नी को पति ने कोर्ट परिसर में दिया तीन तलाक

भोपाल। राजधानी की एमपी नगर पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ तीन तलाक का प्रकरण दर्ज किया है। दोनो के बीच पहले से विवाद के कारण उनका मामला कोर्ट में विचारधीन है। पीड़ीता पेशी के लिये अदालत आई थी, यहीं उसका पति से आमना सामना हो गया और गुस्साये पति ने कोर्ट परिसर में ही उसे तीन तलाक देते हुए संबध खत्म करने की बात कह डाली।

पुलिस के अनुसार कोहेफिजा में रहने वाली 23 वर्षीय हिबा खान पुत्री मुमताज खान ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 23 जून 2019 को सिगनेचर पार्क, एयरपोर्ट सिटी, गांधी नगर निवासी अब्दुल रहीम अंसारी के साथ हुई थी। शादी के थोड़े समय तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इसके बाद उसका पति उससे दहेज की मांग करने लगा। मांग पूरी न होने पर उसे परेशान किया जाने लगा। काफी समय तक परेशान होने के बाद हिबा ने पति से साफ कहा कि उसके परिवार वालो ने अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में काफी खर्चा किया था, और उस समय दान दहेज भी दिया था, अब वह अपने परिवार वालो से और मांग नही करेगी। इस पर उसके पति ने उसे प्रताड़ित करते हुए घर से भगा दिया था। अपने परिजनो के पास जाकर रह रही विवाहिता पति के खिलाफ कोर्ट जा पहुंची जहॉ मेंटनेंस का प्रकरण चल रहा है। इसी मामले की पेशी के लिये महिला बीते पेशी पर कोर्ट पहुंची थी। यहॉ मिले उसके पति ने पहले तो उसके साथ विवाद करते हुए दुर्व्यवहार किया और फिर साथ मौजूद रिश्तेदारों के सामने उसे तीन तलाक देते हुए संबध खत्म करने की बात कह डाली। बाद में पीड़ीता पुलिस के पास जा पहुंची जहॉ आरोपी पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियत के तहत प्रकण दर्ज कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

Related Articles