Uncategorized
मुझे विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी : प्रियंका गांधी
नई दिल्ली । कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए भरोसा जताया है कि जनता इस चुनाव में कांग्रेस का साथ देगी। प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सभी नेताओं से मैं मिली हूं। उनकी एकजुटता, मेहनत, मजबूती से चुनाव लड़ने के जज्बे और जनता के प्रति उनके समर्पण पर मुझे गर्व है। एक तरफ भाजपा का भय, लालच और झूठ का साम्राज्य है। धनबल और एजेंसियों के माध्यम से सत्ता के लिए लोकतंत्र को ख़त्म करने वाली राजनीति है। दूसरी तरफ, कांग्रेस के पास सत्य, साहस और धैर्य से जनता के लिए अथक परिश्रम करने का संकल्प है। मुझे पूरा विश्वास है कि जनता हमारा साथ देगी और जीत सत्य की ही होगी।