Uncategorized

होटल में छक कर खाता, और बिल देने की बारी आती तो लकवा मार जाता

अधेड़ उम्र के शख्स ने 127 बार की ऐसी नौटंकी

लंदन । हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो होटल में खाता तो छककर था, पर बिल देने की बारी आते ही उसे लकवा मार जाता था। इस अधेड उम्र के शख्स ने ऐसा कुल 127 बार किया। ये कहानी वाकई कमाल की है। शख्स ने हाल ही में डच सिटी डेल्फ्ट के एक रेस्टोरेंट में खाना खाया। रेस्टोरेंट के बारटेंडर माइक होगेवीन ने बताया कि करीब 58 साल का ये शख्स खाना ऑर्डर कर रहा था और इसे अपने आसपास के लोगों के साथ शेयर भी कर रहा था। खाना खत्म होने के बाद बिल आने की बारी आते-आते ही उसका बांया हाथ अजीब तरह के कांपने लगा और वो गिरने लगा, जैसे उसे लकवा मार रहा हो। जब पैरामेडिक्स वहां पहुंचे तो उन्होंने शख्स की जांच की। उनका कहना था कि उसे कोई लकवा नहीं मार रहा और उन्होंने उसे एंबुलेंस में ले जाने से मना कर दिया।हालांकि रेस्टोरेंट के मालिक को लगा कि शायद आदमी सच बोल रहा है। उसने उससे उसका पता पूछा तो शख्स ने जो पता बताया, वो पैरामेडिक्स को बताए पते से अलग था। ऐसे में सभी को शक हो गया। जब पुलिस को बुलाया गया, तो पता चला कि शख्स कुख्यात खाने का लुटेरा है। वो पहले भी 127 बार ऐसा कर चुका है, जिसकी शिकायत पुलिस में हुई थी।
बता दें कि खाने-पीने के लिए हर कोई होटल या रेस्टोरेंट में जाता ही है। यहां हम अपनी ज़रूरत और बजट के मुताबिक खाना मंगाते हैं और बैठकर खाते हैं। इस शख्स ने रेस्टोरेंट के मालिकों को भी बेवकूफ बना रखा था। वो आराम से बैठकर खाता-पीता था लेकिन जब बात आती थी पैसे देने की तो उसे ऐसा दौरा पड़ जाता है कि देखने वाले घबरा जाते थे। ऐसे में कोई बिल की बात करता ही नहीं था, बल्कि सब उसे अस्पताल या उसके घर पहुंचाने में जुट जाते थे।

Related Articles