Uncategorized

एनडीए में जाने पर जयंत…..अब मैं किस मुंह से उन्हें मना करूँ?

नई दिल्ली । राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के एनडीए के साथ आने की अटकलों को तब और हवा मिल गई जब भारत सरकार ने जयंत के दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से किए गए ऐलान पर भावुक होकर जयंत चौधरी ने कहा कि दिल जीत लिया। उसके बाद उन्होंने एनडीए और भाजपा के साथ जाने के मुद्दे पर पूछे गये सवाल पर कह दिया कि अब मैं किस मुंह से उन्हें मना करूँ? लोगों को मिठाइयां बांटते हुए जयंत चौधरी ने कहा, आज का ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

Related Articles