Uncategorized

अगर काला चश्मा पहना या दूसरे देश की फिल्म या गाना सुना तो मिलेगी मौत

सनकी किम जोंग का फरमान, शादी में दुल्हन को सफेद गाउन पहना भी बैन
सियोल । काला चश्मा फैशन सेंस तो बताता ही है, गर्मी से भी बचाता है। लेकिन दुनिया का एक देश ऐसा भी है, जहां चाहे कितनी भी धूप हो आप काला चश्मा नहीं पहन सकते। अगर अपने काला चश्मा पहन ल‍िया तो आपको सजा भी हो सकती है, इतना ही नहीं, यहां शादी में दुल्होन के सफेद गाउन पहनने पर बैन है। क‍िसी दूसरे देश की फिल्म या गाना सुना तो फांसी पर भी लटकाया जा सकता है।
ये कोई और देश नहीं हां आप सही सोचे रहे हैं ये देश है उत्तहर कोर‍िया है जहां इस देश का शासक सनकी के साथ साथ क्रूर भी है। यहां के शासक क‍िम जोंग उन दक्षिाण कोर‍िया को दुश्मन मुल्कह मानता हैं इसल‍िए वहां की कोई भी चीज उत्तकर कोर‍िया के लोग पहने या अपनाएं यह उसे पसंद नहीं। दक्षियण कोर‍िया में शादी के दौरान दुल्हएन सफेद गाउन पहनती हैं ये उनका कल्चकर है। यही देखकर उत्त‍र कोर‍िया की लड़क‍ियां भी गाउन पहनने लगी थी। इस बात से क‍िम जोंग इतना नाराज हुआ क‍ि उसने सुरक्षाबलों को आदेश दे दिया क‍ि अगर कोई ऐसा करता दिखे, तो उसे सजा दी जाए। दक्षिोण कोर‍िया की यूनिफ‍िकेशन मिन‍िस्ट्रीं ने ये रिपोर्ट तैयार की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया के सुरक्षाबल शादी के घरों में घुस जाते हैं और तलाशी लेते हैं क‍ि कहीं कोई दक्षिण कोरिया के कल्चरर वाले कपड़े तो नहीं पहने है। लोगों को फैशनेबल कपड़े पहनने पर रोक है। दूल्हाा-दुल्हैन को अपनी पीठ पर नहीं उठा सकता। ऐसा क‍िया तो वह सजा का हकदार होगा। लोगों के फोन भी चेक किए जाते हैं। देखा जाता है कि कहीं, वे दक्षिोण कोर‍िया के क‍िसी शख्स के संपर्क में तो नहीं है। क‍िम इतना ही नहीं, अगर आप कोई दक्षिेण कोर‍िया का गाना सुनते हुए मिल गया ताे उसको सजा-ए-मौत यानी फांसी तक दी जा सकती है। कुछ दिनों पहले 22 साल के एक लड़के को सिर्फ इसल‍िए फांसी दे दी गई कि उसने दक्षिण कोरियाई संगीत सुनने और वहां की फ‍िल्मोंछ की सीडी बेचने की बात स्वीेकार की थी। हालांकि, बाद में उत्तगर कोर‍िया ने इसे मनगढ़ंत रिपोर्ट बताया था। बता दें क‍ि 2020 में उत्तबर कोर‍िया ने एक कानून बना दिया था, जिसमें दक्षिण कोरिया की फ‍िल्मेंर देखना या सीडी बेचने पर मौत की सजा का प्रावधान किया था।

Related Articles