Uncategorized

कॉलेज की जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी, चली जेसीबी; गेट-बाउंड्रीवॉल तोड़े

 

कॉलेज की जमीन पर काट दी अवैध कॉलोनी, चली जेसीबी; गेट-बाउंड्रीवॉल तोड़े 

   भोपाल ।  राजधानी में लगातार दूसरे दिन अवैध कॉलोनी पर जेसीबी चली। कुछ ही घंटों में पांच एकड़ में विकसित की जा रही कॉलोनी के गेट, बाउंड्रीवॉल तोड़ दिए गए। यह जमीन कॉलेज के नाम पर दर्ज है, लेकिन उस पर कॉलोनी काट दी गई थी। कई प्लॉट तो बेचे भी जा चुके थे। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान ने बताया कि सुबह साढ़े 11 बजे निगम की टीम मौके पर पहुंची। यहां पर पांच एकड़ जमीन एज्युकेशन सोसायटी के नाम पर दर्ज है, जो कॉलेज संचालित करती है। इस पर किसी प्रकार की कॉलोनी नहीं काटी जा सकती, लेकिन यहां प्लॉट काटकर बेचे जा रहे थे। खाटू-श्याम नगर के नाम से कॉलोनी कट रही थी। इसलिए शुक्रवार को कार्रवाई की गई। बता दें कि गुरुवार को भी जिला प्रशासन और नगर निगम ने केंद्रीय जेल रोड स्थित तीन कॉलोनियों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद आज करोंद में यह कार्रवाई की गई।
-पक्का निर्माण तोड़ा
कार्रवाई दोपहर 2 बजे तक चली। इस दौरान जेसीबी से पक्के निर्माण तोड़े गए। इनमें गेट, बाउंड्रीवॉल शामिल हैं। वहीं, मुरम से बनी सड़कें भी हटाई गईं। कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का हंगामा न हो, इसलिए भारी पुलिस बल मौजूद रहा।                          

Related Articles