Uncategorized

अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार

भोपाल ।थाना गांधीनगर पुलिस को थाने में रात्रि को सूचना प्राप्त हुई कि  एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा रखे एयरपोर्ट की तरफ से लाउखेडी जा रहा है, मुखबिर सूचना पर तत्काल एक टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया जहां बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसे घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछने पर अपना नाम लखन आहूजा उर्फ सुनील पिता गुरुमुखदास आहुजा निवासी बेरिक नं 2 एमईएस के पीछे अयप्पा मंदिर के पास बैरागढ का रहने बताया जिसके कब्जे से 4 किलो 200 ग्राम गांजा कीमत एक लाख रूपये करीबन का बरामद कर थाने लाकर अप क्रं- 36/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया । आरोपी तस्कर से गांजे के संबंध में ओर जानकारी ली जा रही है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरूण कुमार शर्मा, उनि आर.बी. शर्मा, उनि कन्हैया यादव, प्रआर-श्रीकृष्ण कटारिया, प्रआर-अनुराग पटेल, आरक्षक 2912 युवराज की महत्पूर्ण भूमिका रही ।

Related Articles