Uncategorized

फोन पर जीजा बनकर ज्वैलर्स के एकाउंट से 20 हजार की रकम उड़ा दी

भोपाल । राजधानी के बैरसिया थाना इलाके में शातिर सायबर ठग ने ज्वैलर्स को जीजा बनकर फोन लगाया और उसके एकांउट में पैसा जमा कराने का झांसा देकर 20 हजार की रकम दूसरे खाते में ट्रांसफर कर ली। जानकारी लगने पर फरियादी ने इसकी लिखित शिकायत थाना पुलिस से की है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 9 तिलक चौक बैरसिया में रहने वाले 45 वर्षीय महेश कुमार सोनी पिता जमुना प्रसाद सोनी ने बताया कि वह ज्वैलर्स हैं, और उनकी ग्राम चौपड़ा के बाजार में दुकान है। उनकी एक बहन का नाम गुड़िया है, जिसकी शादी करीब पॉच साल पहले उन्होनें यूपी के बबीना में की है। सुबह करीब 11 बजे वह अपनी दुकान पर थे। उस समय एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर फोन आया, फोन रिसीव करने पर दूसरी और से बात कर रहे व्यक्ति ने बताया की बबीना से उनकी बहन का पति यानि जीजा बोल रहा है। उसके बात करने के अदांज और अपना नाम लेने से महेश कुमार सोनी को उस पर संदेह नहीं हुआ। बातचीत के दौरान ठग ने उनसे कहा कि किसी काम के चलते वह उनके खाते में 39 हजार की रकम जमा दो किस्तो में जमा करवा रहा है, और बाद में ले लेगा। ठग को अपना जीजा समझकर महेश इसके लिए राजी हो गए। आरोपी ने उन्हें दो तीन बार पैसा ट्रांसफर करने का झांसा देते हुए उनके एकांउट में रकम आने की बात पूछी। लेकन महेश ने उसे बताया की उसके अकाउंट में पैसा नहीं आया है। इस पर शातिर ने उनसे कहा कि वह कार्ड के जरिए 20-20 हजार की रकम दो किश्तो में उनके अकाउंट में ऑनलाइन जमा कर रहा है। इसके बाद आरोपी ने उन्हें एक लिंक भेजकर उस पर क्लिक करने को कहा। क्लिक करने के बाद ठग ने महेश से कहा कि वह अपना पिन डालने के बाद मोबाइल पर नजर आ रहे लिंक की बेल को प्रैस कर दे। जैसे ही उन्होंने घंटी को दबाया उसी समय उनके अकाउंट से 20 हजार की रकम कट गई। लेकिन उन्हें इसकी जानकारी नहीं लगी और वह अपने काम में व्यस्त हो गए। थोड़ी देर बाद दुकान पर काम करने वाले लड़के ने उनसे मोबाइल चैक करने को कहा। उन्होनें मोबाइल दुकान के लड़के को दे दिया। लड़के ने चैक कर बताया कि उनके खाते में रकम नहीं की गई है, बल्कि 20 हजार की रकम एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड के अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांसफर कर ली गई है। इसके बाद फरियादी ने अपना बैंक अकाउंट चैक किया और ठगी का अहसास होने पर पुलिस के पास पहुंचे, शिकायत मिलने पर पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।

Related Articles