Uncategorized

99/- में युवक युवती की दोस्ती इवेंट को बजरंगियों ने कराया बंद, युवक युवतियों को किया पब से बाहर

:इवेंट मैनेजमेंट कंपनी और पब मैनेजमेंट को दी हिदायत::

इन्दौर । अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप लगाते बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इंदौर के एक पब में चल रहे कर्नाटक की इवेंट कंपनी के कार्यक्रम में हंगामा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोग्राम को बंद करवा दिया। मामला विजयनगर स्थित द स्टेट पब का है जहां बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे और कर्नाटक की कंपनी द्वारा कराए जा रहे इंवेट को लेकर अश्लीलता फैलाने की बात करते हुए प्रोग्राम को रोकने की बात की । पुलिस के द्वारा कार्यक्रम रूकवाने के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता पब के मैनजमेंट को हिदायत देकर वापस चले गए । बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के अनुसार उनको सूचना मिली थी कि द स्टेट पब बार में स्पीड डेंटिग नाम की कंपनी जो कनार्टक से रजिस्टेड है वह एक इवेंट करा रही है । इस इवेंट में कई युवक युवतियां शामिल हुई है । कंपनी चेन्नई , मुंबई , गोवा , दिल्ली , जयपुर और लखनउ जैसे शहरो में पहले इवेंट आयोजित कर चुकी है । स्पीड डेंटिग कंपनी 99 रूपये के शुल्क में ऐसे लोगो की दोस्ती कराती है जो बाहर से आकर शहरो में नौकरी करते है ओर अकेले रहते है । बजरंगियों का आरोप था कि इस तरह
कई लोग अपनी सही पहचान छिपाकर दोस्ती करते है । जिससे लव जेहाद के मामले में बढ़ रहे है । यही नहीं कंपनी अश्लीलता फैलाने का काम भी कर रही है वही समाज पर भी इसका बुरा असर हो रहा है । बजरंगियों की नारेबाजी के बाद इवेंट को बंद कर दिया गया और पार्टी में शामिल हुए युवक युवतियां पब से बाहर भेज दिया इसके बाद मैनेजमेंट की समझाइश पर बजरंगी यहां से चले गए ।

Related Articles