Uncategorized

नशे की हालत में ससुराल के पास युवक ने पिया जहरीला पर्दाथ, हुई मौत

भोपाल । खजूरी सड़क थाना इलाके में एक युवक ने सोमवार को ससुराल के पास जहरीला पदार्थ पी लिया। बताया गया है कि मृतक हादसे के समय नशे की हालत मे था। जो पत्नि बच्चो को अपने साथ ले जाने की बात पर विवाद कर रहा था। उस समय पत्नि ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया था। बाद में उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया जहॉ मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से भैंसाखेड़ी थाना खजूरी क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय आजाद सिंह पिता नन्नू लाल सिंह फिलहाल वह परवलिया इलाके में पत्नी और बच्चों के साथ रहते हुए पुताई के ठेके लेने का काम करता था। सोमवार को संक्रांति के दिन उसकी पत्नि पूजा अपने दोनो बच्चो हर्ष (4) और आकृति (2) को लेकर तूमड़ा अय्यार में स्थित अपने मायके गई हुई थी। उसी रात आजाद शराब के नशे में ससुराल जा पहुचां और पत्नि से बच्चों को लेकर अपने साथ चलने की बात कही। उसके नशे में होने के कारण पत्नी ने उसके साथ जाने से मना कर दिया था। इसके बाद आजाद दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया। पत्नि ने तब बच्चो को भी साथ भेजने से मना किया तब वह पत्नी और उसके परिजनों से जमकर विवाद करते हुए दुर्व्यवहार करने लगा। इसके बाद आजाद वहां से चला गया। देर रात ग्रामीणो ने गांव के पास ही आजाद को बेसूध पड़ा देख इसकी सूचना ससुराल वालो को दी। खबर मिलने पर ससुराल वाले वहॉ पहुंचे और उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरो ने बातया कि उसने जहरीला पर्दाथ पी लिया है। इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई, आखिरकार मंगलवार देर रात आजाद की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles