Uncategorized

बालाघाट में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बोले-हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं

1 मार्च को खाते में आएगी लाड़ली बहनों की राशि

-जिन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, वो अभागे हैंं
बालाघाट । सीएम बनने के बाद पहली बार बालाघाट आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव बोले- जिन्होंने अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया, वो अभागे हैं। सीएम बोले-अगले माह त्यौहारों के कारण एक मार्च को ही लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपये डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है। हमारी लाड़ली बहनों को अब 10 तारीख का भी इंतजार करने की जरूरत नहीं है। अब लाड़ली बहनों के खाते में महीने की एक ही तारीख को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने अपने प्रथम आगमन पर जनता को 761.54 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। यह सौगात नए स्कूलों, सडक़ों और स्वास्थ्य केंद्रों में सुविधा बढ़ाने के लिए दी गई।
डा. मोहन यादव के बालाघाट प्रथम आगमन पर उनका भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में जमकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के कार्यकताओं व पदाधिकारियों को संबोंधित करते जमकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि देश के साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता लोकसभा के अंदर भाजपा का अलाप राग रहे है वे भाजपा के साथ सुर से सुर मिला कर कर है कि अबकी बार चार पार फिर भाजपा की सरकार इससे ये साबित होता है कि पक्ष,विपक्ष, प्रकृति व परमात्मा की मर्जी है। उन्होंने कहा कि विरोध भी आपके सुर में सुर मिला रहे तो उनके मुंह में घी-शक्कर हमको बस मजबूत कार्यकर्ता के रुप में अपनी महत्ती भूमिका निभानी है बाकि तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सब बेइमान जाएंगे अंदर
मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के बीच कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुशक्त सरकार चलाने का ही नतीजा है कि उन्होंने बेइमानों के घर के अंदर घुसकर उनकी बोलती बंद की है और जितने भी चिल्ला रहे है ये सब जमानत पर कोई भी फालतु नहीं है, सब लाइन में है। क्योकि इनको बता है कि आज नहीं तो कल मेरा, तेरा सबका नंबर आएगा कोई बाहर नहीं रहने वाला सब अंदर जाने वाले है इसलिए ये मोदी जी गाना गा रहे है, इसलिए कि देश में अब सुचिता का शासन है। कार्यकर्ता के रूप में आप सभी के बीच पहुंचे और इस बार हमारी जिम्मेदारी प्रमुख होगी क्योकि सबसे पीछे की पंक्ति का कार्यकर्ता कब प्रथम कुर्सी में आकर बैठ जाएगा इसका परिणाम भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुमकिन है और किसी पार्टी में नहीं है जिसके सबसे बड़े उदाहरण वे खुद है कि सबसे पीछे की पंक्ति में रहने के बाद भी वे प्रदेश के मुखिया बन चुके हैं। संबोंधन के दौरान मुख्यमंत्री ने पूर्व आयुष मंत्री व वर्तमान भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे से कहा कि आपने आयुर्वेद महाविद्यालय के लिए बहुत प्रयास किया है लेकिन पूरा नहीं हुआ जो कि अब पूरा हो जाएगा।

Related Articles