Uncategorized
निवाड़ी और पृथ्वीपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा
शिवराज सरकार घोटालों की सरकार
निवाड़ी । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 6 दिन बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में पीसीसी चीफ कमलनाथ आज निवाड़ी पंहुचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित कर पृथ्वीपुर के दोनों प्रत्याशियों के पक्ष में जानता से वोट करने की अपील की। इसके साथ ही सरकार पर हमला बोलते हुए कहा शिवराज सरकार घोटालों की सरकार हैं।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब बुंदेलखंड को 8 हजार करोड़ रुपए का विकास पैकेज दिया था। जहां प्रदेश में भाजपा सरकार ने उस पैकेज को बुंदेलखंड घोटाला पैकेज बना दिया। उन्होंने कहा शिवराज सिंह घोषणा की मशीन हैं। अब तक वो ढाई हजार से अधिक घोषणाएं कर चुके है और वे ये अपनी डबल स्पीड के साथ करते हैं। उन्होंने कहा सीएम शिवराज हर दस महीने में एक लाख युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, मैं कहता हूं की जिसकी नौकरी परमानेंट नहीं हैं उन्हीं की परमानेंट कर दें। सीएम शिवराज ने प्रदेश को बलात्कार दिया, घर घर शराब पहुंचाने का काम किया और प्रदेश को पीछे पहुंचाया। मैं चाहता हूं कि एक बार फिर कांग्रेस पर आप भरोसा करें और प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाए।
मंच से निवाड़ी प्रशासन को चेताया
जब प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने चुनावी भाषण को खत्म कर रहे थे। इसी दौरान कांग्रेस के पृथ्वीपुर प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर के कहने पर उन्होंने निवाड़ी जिला प्रशासन के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को चेताया कि सुन ले, कल के बाद परसों भी आएगा।
बुंदेलखंड घोटाले का किया जिक्र
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड आकर इस बात का दुख होता है कि जब मैं केंद्रीय मंत्री था, तो हमने 8 हजार करोड़ रुपए बुंदेलखंड पैकेज दिया था बुंदेलखंड के विकास के लिए, लेकिन उसमें घोटाला हो गया। भाजपा पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी वालों ने इन पैसों का क्या हुआ। उन्होंने जनता से पूछा कि आप कब तक गुलामी में रहेंगे, ये आपको तय करना है कि आप बाहर वालों की गुलामी करना चाहते हो या अमित राय और नितेंद्र सिंह से सेवा करवाना चाहते हो। कमलनाथ ने कहा कि बेरोजगारी में मध्य प्रदेश पूरे देश में नंबर वन है, यहां एक करोड़ नौजवान बेरोजगार है।
पूरी अर्थव्यवस्था चौपट कर दी
शिवराज को घोषणा की मशीन बताते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने ढाई हजार घोषणाएं की। अब तो उनकी घोषणा मशीन डबल स्पीड में चल रही है। कमलनाथ बोले कि 18 वर्षों में शिवराज ने मध्यप्रदेश को दिया क्या? भाजपा सरकार ने प्रदेश को नौजवानों को महंगाई दी, बेरोजगारी दी। पूरी अर्थव्यवस्था चौपट कर दी। कमलनाथ बोले भाजपा सरकार ने बलात्कार दिया, घर घर में शराब दी, 18 साल तक बहने लाडली नहीं थी, चुनाव के 5 महीने पहले बहनों को लाडली बना दिया। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज को बोलना चाहता हूं, रोजगार तो ठीक बेकलॉक भर्तियां ही कर लो, निती को छोड़ों शिवराज की क्या नीयत है आप वो समझो। उन्होंने कहा कि झूठ की मशीन डबल स्पीड में चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार 15 माह के लिए बनी थी और ढाई माह तो लोकसभा चुनाव और अचार संहिता में चला गया, बचे समय में कांग्रेस ने काम किया। इतने समय में हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया। हमने टीकमगढ़ जिले में 60 हजार किसानों का 172 करोड़ रुपए माफ किए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिर से आएगी।
कृषि क्षेत्र में लाएंगे मजबूती
सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कृषि क्षेत्र हमारे लिए प्राथमिकता है, हम इसमें मजबूती लाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में किसी भी किसान को खाद के लिए नहीं भटकना पड़ता था। हमने कहा था कि हम गेंहू के लिए 2600 रुपए देंगे। ताकि किसानों की आर्थिक मजबूती बड़े। हमने 100 रूप्ये में 100 यूनिट दी, क्या गलत किया। हमारी सरकार आएगी तो हम सभी को 100 रुपए में 100 यूनिट देंगे। हमने 1000 गौशाला बनाई, पेंशन बढ़ाई। आप कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के गवाह है। उन्होंने कहा कि यह निवाड़ी और पृथ्वीपुर के भविष्य का चुनाव है आपको तय करना है कि आप कैसा भविष्य चाहते है। जब मैंने कहा कि 1500 रुपए देंगे, तब शिवराज आए कहा मैं 1000 रुपए दूंगा। लाड़ली बहनों को शिवराज सिंह प्रलोभन दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी तो 1500 के अतिरिक्त माताओं और बहनों की आर्थिक मजबूती के लिए 500 में गैस सिलेंडर देंगे।