Uncategorized

पड़ारभटा उपार्जन केंद्र में मनमानी, बिचौलियों से ज्यादा किसानों से कम की जा रही खरीदी

कटनी । समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी का कार्य चल रहा है। स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत 5 उपार्जन केंद्र बनाए गए जिसमे स्लीमनाबाद, पड़रभटा, धरवारा,धूरी एवं तेवरी शामिल है। किसानों से धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2183 रुपये प्रति क्विंटल शासन द्वारा निर्धारित किया गया है।

किसानों को समर्थन मूल्य का व्यापक लाभ मिले उसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकारे निरंतर किसानों के प्रति अग्रसर है।
गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर खरीदी के दौरान व्यापारियों व बिचौलियों से कमीशन लेकर अधिक फायदा पहुँचाने का भी खेल चल रहा है।
मामला स्लीमनाबाद तहसील अंतर्गत उपार्जन केंद्र पड़रभटा का सामने आया है,जहाँ देखा गया है कि व्यापारियों की धान को केंद्र प्रभारी द्वारा बिना ढाला किये सीधे बारदानों में खाली कर दिया जाता है, उक्त फसल धान की न तो जाँच की जाती है न ही किसी तरह का सेंपल लिया जाता है।वही यह भी बताया गया कि किसानों की धान तौल कार्य करने के पहले केंद्र प्रभारी के कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत सारे नियम कानून बताए जाते है साथ ही प्रति क्विंटल में 2 किलो 50 ग्राम की अधिक तौल भी की जाती है।
इस संबंध में केंद्र प्रभारी के सहायक दिनेश द्विवेदी से भी बात की गई एवं उपार्जन केंद्र में चल रही मनमानी को अवगत कराया गया उन्होंने रोध्र रूप में बताया कि यह हमारे केंद्र की समस्या है हम कैसे किस हिसाब से खरीदी करनी है वह हमें पता है।गोदाम में भर्ती के दौरान अगर कमी आती है तो उसका हिसाब शासन को हम दे देंगे।
इनका कहना है-संदीप सिंह ठाकुर,तहसीलदार स्लीमनाबाद।
उपार्जन केंद्र में औचक निरीक्षण किया जाएगा एवं अनियमितता देखने मिलती है तो केंद्र प्रभारी पर कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles