जिला पंचायत की बैठक में आंगनबाड़ी केदो में मधुमक्खी के लगे छाते एवं स्वास्थ्य केंद्र में लगे ताले को लेकर सदस्यों ने उठाया मुद्दा
भोपाल । भोपाल जिला पंचायत सभा कक्ष में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक सभापति श्रीमती चंद्रेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित हुई। समिति के सचिव सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बैठा के का एजेंडा रखते हुए अध्यक्ष महोदय से अनुमति लेकर बैठक प्रारंभ की प्रारंभ में हरदा में फटाका फैक्ट्री में हुई घटना में मृतक व्यक्तियों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। डॉ प्रभाकर ने बैठक मैं बिंदुवार चर्चा करते हुए सभा के समक्ष रखा। सभापति श्रीमती चंद्रेश राजपूत ने आंगनबाड़ी केदो में निरीक्षण के समय पाया कि मधुमक्खी के छाते लगे हैं छोटे-छोटे बच्चों को जान का खतरा है आंगनबाड़ी केदो पर साफ सफाई ठीक से नहीं होती है इस व्यवस्था की जवाबदारी किसकी है महिला बाल विकास के जिला परियोजना अधिकारी सुनील सोलंकी ने संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभारी को फटकार लगाते हुए जांच करने के निर्देश दिए। आई नीड सदन से कहा कि आइंदा ऐसी लापरवाही आगे नहीं होगी। सभापति श्रीमती चंद्रेश सुरेश राजपूत ने ग्राम पंचायत आदमपुर छावनी पठार के स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगा पाया गया इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सदस्यों ने डॉ प्रभाकर तिवारी से जवाब मांगा कि ग्रामीणों के इलाज के साथ लापरवाही की जा रही है सरकार की योजनाओं को पलीता लग रहा है गरीब डॉक्टर के द्वारा दर-दर भटक रहा है आपके डॉक्टर स्वास्थ्य केंद्र में ताला लगाकर अपने घर बैठे हैं। इसका जिम्मेदार कौन होगा सभी सदस्यों ने एक और में डॉक्टर प्रभाकर से पूछा। डॉ प्रभाकर ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए जवाबदारी स्वास्थ्य अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उनके एक दिन का वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिया एवं उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए सदन को बताया। सभापति चंद्रेश सुरेश राजपूत ने डॉक्टर प्रभाकर से कहा कि ग्राम पंचायत कालापानी में एक स्वास्थ्य शिविर लगाया जाए जिससे आसपास के सैकड़ो गांव के लोग उसे शिविर में अपना इलाज कर सके। डॉ प्रभाकर ने कहा कि जल्दी ही आपके आदेश अनुसार ग्राम पंचायत कालापानी में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा जिसमें डॉक्टरों की टीम उपस्थित रहेगी। बैठक में मोहन सिंह जाट भोपाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने आंगनबाड़ी केदो पर पाक विभाग से कहा कि सभी केंद्रों पर स्वस्थ पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। बैठक में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद राजोरिया, सदस्य प्रतिनिधि अनिल हाडा फंदा एवं बेरसिया के डॉक्टर प्रभारी डॉक्टर राकेश कुमार, डॉ पुष्पा गुरु एवं फे से संजय सक्सेना आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।