Uncategorized

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आइईटी परिसर में तो छात्रों के बीच चलें लात घुसे

इन्दौर । देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के खंडवा रोड स्थित आइईटी परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर लात घूंसे चले। सोशल साइट्स पर विडियो वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि छात्रों का आपसी विवाद था जिसे हल कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान चाकूबाजी भी हुई, जिसमें एक छात्र के घायल होने की सूचना है। सोशल साइट्स पर वायरल वीडियो में छात्रों को आपस में भिड़ते और बाउंड्री के बाहर से पत्थर चलाते हुए देखा जा सकता है। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा भंवरकुआं थाना पुलिस को भी कोई जानकारी नहीं दी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों के बीच आपसी झगड़ा हुआ था, जिसे हल कर दिया गया है।

Related Articles