Uncategorized

स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति की बैठक में फंदा स्वास्थ्य केंद्र के दो डॉक्टरों का काटा 8 दिन का वेतन

भोपाल । जिला पंचायत की स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास स्थाई समिति की बैठक सभापति चंद्रेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बैठक का एजेंडा रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के बारे में समिति के सदस्यों को बताया। डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा स्वास्थ विभाग की योजनाएं चल रही है ग्रामीण क्षेत्रों में चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की सर्जरी ट्रीटमेंट के बारे में विस्तार से समझाते हुए महामारी की रोकथाम एवं बचाव के कारण बताते हुए भोपाल जिला ग्रामीण क्षेत्र में क्या स्थिति है इसको विस्तार से समझाया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट ने फंदा एवं बेरसिया ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्रों के बंद होने एवं डॉक्टरों के उप स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं बैठने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि फंदा स्वास्थ्य केंद्र में अभी आप जाकर देख लीजिए कोई डॉक्टर स्टाफ नहीं मिलेगा लगभग बंद ही रहता है सभी सदस्यों ने इसका समर्थन करते हुए सभापति चंद्रेश राजपूत ने डॉक्टरों पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की सभी सदस्यों ने इसका समर्थन किया। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने फंदा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर सीमा अग्रवाल एवं डॉ एस केसब आर्यन मेडिकल ऑफिसर के 8 दिन की सैलरी काटने का आदेश फंदा सीवीएमओ डॉ राकेश कुमार को दिया। सदस्य बिजिया विनोद राजोरिया ने महिला बाल विकास के द्वारा बच्चों की पोषण स्थिति के बारे में अधिकारियों को घेरा। सदस्य विक्रम बालेश्वर ने भोपाल जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए कितनी राशि आई उसकी जानकारी चाहिए महिला बाल विकास के अधिकारी ने बताया कि दो करोड़ 98 लाख की राशि का बजट भोपाल जिला पंचायत में आया है ग्रामीण क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी एवं शहरी क्षेत्र में आर ई एस आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराएंगे। सभापति चंद्रेश सुरेश राजपूत ने उपस्थित अधिकारियों से पूछा कि मुझे क्या अधिकार है आप लोग मुझे किसी भी प्रकार की कार्यों की जानकारी नहीं देते हैं नहीं आप लोग मुझे नई कार योजना बताते हैं मेरे क्या अधिकार है कुछ नहीं है तो मैं घर बैठा हूं अपने पद से इस्तीफा दे देती हूं, अधिकारियों ने सभापति जी की बात को गंभीरता से लेते हुए कहा कि विभाग के द्वारा जो भी नए कार्य या योजनाएं संचालित की जाएंगी आपको विश्वास में लेकर किया जाएगा। बैठक में स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles