Uncategorized

इलाज के नाम दो बच्चों को दागा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

शहडोल । संभाग में इलाज के नाम पर दो मासूमों को गर्म सलाखों से दागा गया है, जिसमें एक बच्ची की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है तो दूसरा गंभीर अवस्था में भर्ती है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स कर रहे हैं।
मध्यप्रदेश के शहडोल संभाग में गर्म सलाखों से दागने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें मासूमों को गर्म सलाखों से दागा जा रहा है। फिर इलाज के नाम पर दो मासूमों को गर्म सलाखों से दागा गया है, जिसमें एक बच्चे की मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मौत हो गई है तो दूसरा गंभीर अवस्था में भर्ती है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पांच महीने की काव्या को सांस लेने में तकलीफ के चलते इलाज के नाम पर गर्म सलाखों से दागा गया। हालात ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हो गई। इसी प्रकार उमरिया जिले के करकेली में पांच महीने के दिव्यांश को भी गर्म सलाखों से दागने के बाद हालात ज्यादा बिगड़ने पर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।
मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉ नागेंद्र सिंह ने बताया है कि दो बच्चे दागने से आए थे, जिसमें एक की मौत हो गई है तो दूसरा गंभीर है जिसका उपचार किया जा रहा है।

Related Articles