Uncategorized
सिद्ध चक्र महामंडल विधान मे इंद्र इंद्रानियो ने भक्ति नृत्य के द्वारा की आराधना भक्ति रस
भोपाल । अष्ठानिका पर्व के दौरान राज धानी के जिनालयो मैं विशेष, अनुष्ठान हों रहे हे। शहर के सभी मंदिर केसरिया रंग मे रंग कर भक्ति रस में सरा बोर हे श्रद्धालु सुबह से ही इंद्र इंद्राणियों का वेश धारण कर अनुष्ठान में लग जाते हैं समाज के लोग भौतिक सुख सुविधाओं का त्याग कर विशेष नियम मे संकल्पित होकर भगवान सिद्ध की आराधना मे लीन हे श्री पार्श्वनाथ जिनालय सर्व धर्म मंदिर परिसर न्यू मिनाल रेसीडेंसी मे विधान का आकर्षक भव्य माडना सजा हुआ हे अष्ट द्रव्य समर्पित कर प्रभु सिद्ध की पूजा अर्चना की जा रही हे मूल नायक प्रभु पार्शनाथ कि विशेष शांति धारा जगत कल्याण की भावना से की गई पंडित आशीष भईया के निर्देशन मे पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश जैन सचिव मुकेश जैन ने बताया समापन 25 मार्च को विश्व शांति महा यज्ञ के साथ होगा। जिनालय से शोभा यात्रा निकाली जाएगी रात्रि मे संगीत मय आरती के साथ सांस्कृतिक कार्य क्रम हों रहे है अनुष्ठान के प्रमुख पात्र*प्रमुख पात्र
श्रीपाल -मैनासुंदरी धर्मेंद्र भण्डारी-श्रीमती श्वेता भण्डारी
*सौधर्म इन्द् नवनीत गोधा-श्रीमती आशा गोधा
कुबेर इन्द्र- इन्द्राणी
कमलेश जैन-श्रीमती सुषमा जैन। आदि ने मंडल पर श्री फल अर्पित किए साथ ही पंडित आशीष द्वारा विधान का महत्व प्रतिपादित करते हुऐ कहा बड़े भाग्य से भगवान सिद्ध की भक्ति का सौभाग्य प्राप्त होता हे इस अवसर पर अन्य प्रमुख पात्र
ईशान इन्द्र-इन्द्राणी
पी.सी.जैन बाकलीवाल श्रीमती सुशीला बाकलीवाल
सनत इन्द्र-इन्द्राणी
सुबोध जैन दिवाकर -श्रीमती मनीषा दिवाकर
महेंद्र इन्द्र-इन्द्राणी
अनिल कुमार जैन-श्रीमती सुनीता जैन
महायज्ञ नायक
चक्रेश जैन- श्रीमती मनीषा जैन
ध्वजारोहणकर्ता एवं मंडप उदघाटनकर्ता
सुमति जैन-श्रीमती इन्द्रा जैन
द्रव्य पुण्यार्जक
श्रीमती मिथिलेश जी जैन
श्रीमती वर्षा जैन- शैलेष जी जैन
विशेष इन्द्र
ब्रह्म इन्द्र-इन्द्राणी
सुरेंद्र जैन काला-श्रीमती सुधा जैन काला
ब्रह्मेत्तर इन्द्र-इन्द्राणी
शl विजेंद्र जैन-श्रीमती रजनी जैन
लान्तव इन्द्र-इन्द्राणी
पारस जैन-श्रीमती शशि जैन
*कापिस्ठ इन्द्र-इन्द्राणी
राकेश कुमार जैन-श्रीमती मीना जैन
शुक्र इन्द्र
श्री मुकेश कुमार जैन-श्रीमती अल्पना जैन
*महाशुक्र इन्द्र-इन्द्राणी
विजय कुमार जैन- श्रीमती रितु जैन
सतार इन्द्र-इन्द्राणी
सौरभ जैन भारिल्ल- श्रीमती अंकिता जैन भारिल्ल
सहस्रार इन्द्र-इन्द्राणी
एम.के.जैन-श्रीमती राजकुमारी जैन
आनत इन्द्र-इन्द्राणी सुमत चंद जैन -श्रीमती राजेश जैन
*प्रानत इन्द्र-इन्द्राणी रविन्द्र जैन -श्रीमती सविता जैन
आरण इन्द्र-इन्द्राणी
डाॅ. निर्मल जैन-श्रीमती शशि जैन
अच्युत इन्द्र-इन्द्राणी
डाॅ. अशोक जैन-डाॅ. सविता जैन द्वारा मंडल पर अर्ध समर्पित कर क्रियाएं की गई।