Uncategorized

एनसीसी निदेशालय म.प्र एवं छग के नवीन कार्यालय का उद्‌घाटन

भोपाल । सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइन्स में एनसीसी निदेशालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के नवीनीकृत कार्यालय का उद्‌घाटन 26 दिसंबर 2023 को लेफ्टिनेंट जनरल विपुल शिंघल, एसएम, जीओसी, सुदर्शन चक्र कॉर्पस द्वारा सैन्य गणमान्य व्यक्तियों ,निदेशालय के सिविलियन कर्मचारियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।यह एनसीसी एमपी और सीजी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन और कोर मुख्यालय मध्य प्रदेश सब एरिया के साथ-साथ स्टेशन मुख्यालय भोपाल के पूर्ण समर्थन का दृष्टिकोण था जिसके परिणामस्वरूप यह प्रमुख परियोजना सफल हुई। एनसीसी निदेशालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कार्यालयों को अरेरा कॉलोनी के बिट्टन मार्केट में सिविल एरिया में 47 साल के लबे प्रवास के बाद सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइन्स में कैंट क्षेत्र के अंदर स्थानातरित कर दिया गया है।

Related Articles