Uncategorized

12 नंबर क्षेत्र में कार्य की गति बढ़ाने के साथ शीघ्रता से पूर्ण करें : निगमायुक्त

भोपाल । निगम आयुक्त ने 12 नंबर स्टॉप, गंगा नगर एवं राहुल नगर फेस-2 में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासीय परियोजना में प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया और 12 नंबर परियोजना में निर्माण कार्यों की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य की गति बढ़ाने, मलमा अन्य समुचित स्थान पर डम्प कराने, गंगा नगर में नाला निर्माण, सम्प टैंक निर्माण सहित पूर्ण हो चुके ब्लॉकों में विद्युत फिटिंग, खिड़की आदि लगाने के साथ ही फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। 

 निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 12 नंबर स्टॉप आवासीय परियोजना स्थल का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों सहित विभिन्न श्रेणियों में आवंटित आवासों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने 12 नंबर परियोजना में कार्यों की गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही परियोजना स्थल के मलमा अन्य समुचित स्थान पर डम्प कराने, सड़क एवं काटन वॉल निर्माण कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने गंगा नगर में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत आवासीय परियोजना में प्रचलित कार्यों का निरीक्षण किया और नाला निर्माण कार्य, सम्प टैंक निर्माण के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने, पूर्ण हो चुके ब्लॉकों में विद्युत फिटिंग, खिड़की आदि लगाने के साथ ही फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने राहुल नगर फेस-2 खुदाई कार्य में तेजी लाने मलमा/मिट्टी आदि उठाने हेतु डम्परों की संख्या बढ़ाकर कार्य बरसात से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त चंद्र प्रताप गोहल, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Related Articles