Uncategorized

टी20 विश्वकप में अब तक सात बार हुआ भारत-पाक में मुकाबला


छह बार भारतीय टीम जीती, पाक के नाम सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड
मुम्बई । आईसीसी टी20 विश्वकप में अब तक सात बार भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है। इसमें सबसे अधिक छह बार भारतीय टीम जीती है जबकि पाक केवल एक बार ही जीती है। ऐसे में जहां भारतीय टीक के पास सबसे अधिक जीत का रिकार्ड है। वहीं पाक के पास सबसे बड़ी दस विकेट से जीत की उपलब्धि है। यह दोनों देशों के बीच विश्व कप में खेले गए मैचों में जीत-हार का सबसे बड़ा अंतर भी है। टी20 विश्वकप कप 2024 में इस बार भारत-पाक का मुकाबला 9 जून को होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप का पहला मैच 2007 में खेला गया था। यह मुकाबला बराबरी पर रहा। तो दोनों टीमों के बीच बॉल आउट हुआ। भारत ने बॉलआउट में जीत दर्ज की। इसके बाद दोनो के बीच फाइनल में मुकाबला हुआ जिसे भारतीय टीम ने जीत लिया।
वहीं साल 2009 और 2010 में हुए टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें अलग-अलग ग्रुप में थीं। नॉकआउट मुकाबलों में भी ये दोनों टीमें आमने-सामने नहीं आईं।
इसके बाद दोनो की टक्कर टी20 विश्वकप 2012 में हुई। 30 सितंबर को खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर पीटा। विराट के 78 रन की शानदार पारी से भारत ने पाकिस्तान को 17 ओवर में ही 8 विकेट से हरा दिया। टी20 विश्व कप 2014 में भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-10 के पहले ही मुकाबले में टकरायी। इसमें भी भारत ने पाकिस्तान पर आसानी से जीत हासिल की। ढाका में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट पर 130 रन पर रोका। इसके बाद 18.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टी20 विश्व कप 2016 में एक बार फिर भारतीय टीम ने पाक की जीत का सपना तोड़ा। भारत ने पाक को आसानी से हराया।
टी20 वर्ल्ड कप में पाक को एक मात्र जीत साल 2021 में मिली। तब पाक ने 10 विकेट से जीत हासिल की। यह विश्व कप में भारत पर किसी टीम की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी है। वहीं टी20 विश्व कप 2022 का मुकाबला सबसे अधिक रोमांचक रहा। इस मुकाबले को भारत ने आखिरी गेंद पर जीता था।

Related Articles