India coalition attack on culture : स्टालिन के बयान पर भड़के नड्डा, घमंडिया गठबंधन संस्कृति पर कर रहा कुठाराघात
India coalition attack on culture : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि घमंडिया गठबंधन संस्कृति पर कुठाराघात कर रहा है। उन्होंने यह बात उदयनिधि स्टालिन के उस बयान पर कही है, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है। बता दें कि मध्य प्रदेश के चित्रकूट में बीजेपी ने 3 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। वे यहां इंडिया गठबंधन पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा, अभी घमंडीया गठबंधन के लोग मुंबई में मिले थे। एक ओर हम भारत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, एक भारत की जयजयकार हो रही है, दूसरी तरफ घमंडीया गठबंधन हमारी संस्कृति पर चोट पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि इंडिया के घटक दल डीएमके के नेता के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को समाप्त करने की बात कही है। उसने कहा है कि मच्छर की तरह सनातन को खत्म कर दो, हिन्दू धर्म को खत्म कर दो। उदयनिधि स्टालिन ने ये बात तब कही जब मुम्बई में घमंडीया गठबंधन की बैठक चल रही थी।