Uncategorized

इंडिया ट्रैवल मार्ट भोपाल का समापन, ग्रीन टूरिज्म के लिए किया जागरूक

भोपाल । यात्रा एवं पर्यटन प्रदर्शनी इंडिया ट्रेवल मार्ट (आईटीएम), भोपाल का समापन रविवार को हुआ। मप्र टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से कोर्टयार्ड बाय मैरियट में तीन दिनों से चल रही प्रदर्शनी में मप्र सहित उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, केरल, झारखंड राज्य के प्रतिनिधियों ने प्रदेशभर से आए आगंतुकों को पर्यटन गंतव्यों की जानकारी दी और ग्रीन टूरिज्म के प्रति जागरूकता फैलाई। एग्जीबिशन में उक्त प्रदेशों के अलावा भोपाल और आसपास के क्षेत्रों के ट्रैवल एजेंट, टूर प्लानर्स, होटल व्यवसायियों ने भागीदारी लेकर अपने उत्पादों के बारे में बताया। समापन अवसर पर मप्र स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के जनरल मैनेजर (ऑपरेशन्स) एसपी सिंह और मप्र टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर (इवेंट्स एंड मार्केटिंग) युवराज पडोले ने प्रदर्शनी में शामिल हुए प्रतिनिधियों को सम्मानित कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अंतिम दिवस भी बड़ी संख्या में आंगतुकों ने अपने परिवारों के साथ प्रदर्शनी देखी और देशभर के विभिन्न पर्यटन स्थलों के लिए हॉलिडे और टूर पैकेज की जानकारी लेकर बुकिंग भी की। आईसीएम ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा, ”आईटीएम में भागीदारी भोपाल के पर्यटन स्थलों, जीवंत संस्कृति, अद्वितीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक अवसर है। हम यात्रा उद्योग और पर्यटकों तक पहुंचने के लिए इस मंच से बड़े पैमाने पर लाभान्वित होने की उम्मीद करते हैं।”

*ट्रैवल प्रमोशन अवार्ड*
1. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश पर्यटन संयुक्त रूप से: स्टाल डेकोरेशन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार
3. इंडिया टूरिज्म: एक भारत, श्रेष्ठ भारत को प्रदर्शित करने के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार।
4. हिमाचल प्रदेश पर्यटन: “ऑल सीजन्स डेस्टिनेशन” के लिए बेस्ट स्टाल अवॉर्ड
5. झारखंड पर्यटन: ‘पर्यटन गंतव्य जागरूकता’ के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार
6. केरल पर्यटन: वन्यजीव, बैकवाटर और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य अवकाश को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार

Related Articles