Uncategorized

फरारी काटने वालों का प्रिय डेस्टीनेशन बना इन्दौर

गुजरात एटीएस के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम भी उठा ले गयी गई एक इनामी बदमाश को

-खुद का मकान बना शान से रह रहा था आरोपी, प्रापर्टी में कर रखा था इन्वेस्ट
इन्दौर । अन्य शहरों के कई इनामी बदमाश इन्दौर में छुपकर फरारी काटते हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लगती। यही नहीं जिलाबदर बदमाश भी शहर में बेखौफ होकर घूम रहे थें जिसका खुलासा आचार संहिता के चलते चलाएं विशेष अभियान के तहत उनके पकड़ाने पर हों रहा है। वहीं दूसरे शहरों के फरार इनामी बदमाश शान से इन्दौर में रह रहे हैं इसका पता तब चला जब दो दिन पहले गुजरात एटीएस द्वारा इन्दौर के खजराना थाना क्षेत्र में हत्या के फरार आरोपी को पकडक़र ले गई थी तो कल ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में फरार इंदौर में खुद का मकान बनाकर रह रहे इनामी आरोपी को उठाया। जानकारी अनुसार ग्वालियर पीएचई में हुए 18 करोड़ के गबन मामले में छः आरोपी बनाएं गये थे जिनमें से पांच को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन एक आरोपी हीरालाल फरार है गया था जिसे पुलिस लगातार तलाश कर रही थी मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। ग्वालियर पुलिस ने उस पर ढाई हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। ग्वालियर पुलिस को सूचना मिली कि करीब नौ दस माह से हीरालाल इंदौर में लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित सिंगापुर टाउनशिप में मकान बनाकर रह रहा है। सूचना पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम इंदौर आई और लसूडिय़ा पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस कार्रवाई में यह बात भी सामने आई हैं कि उसने सिर्फ अपने रहने का मकान ही नहीं बनाया बल्कि इंदौर में रियल इस्टेट क्षेत्र में अच्छा खासा पैसा भी इन्वेस्ट कर रखा है। पुलिस को आशंका है कि यह गबन का पैसा ही है। फिलहाल ग्वालियर क्राइम ब्रांच जांच कर हीरालाल की अन्य संपत्तियों की जानकारी भी निकाल रही है।

Related Articles