Uncategorized
इन्दौर : पूर्व छात्र ने महिला प्राचार्या पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
इन्दौर । इन्दौर में सोमवार को निजी महाविद्यालय की महिला प्राचार्या को संस्थान के ही एक पूर्व छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाने का विभस्य मामला सामने आया है। आग से बुरी तरह झुलसने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक (देहात) बी.एस. विरदे के अनुसार महिला का नाम विमुक्ता शर्मा (उम्र 54) बताया गया है, जो बी.एम. कॉलेज के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट की प्राचार्या है। महिला प्राचार्या विमुक्ता शर्मा अपने कॉलेज से काम खत्म करने के बाद अपने घर के लिए निकल रही थी, जैसे ही वह कार में बैठी छात्र ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि संस्थान के पूर्व छात्र आशुतोष श्रीवास्तव ने प्राचार्या पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। इस दौरान आरोपी छात्र का हाथ और सीना भी झुलसा गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल प्राचार्या को चोइथराम अस्पताल पहुंचाया; जहॉं उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार महिला प्राचार्या विमुक्ता शर्मा 75 प्रतिशत जल चुकी है ओर अभी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है। हालांकि हमले के पीछे की वहज अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। उधर, सिमरोल थाना प्रभारी भदौरिया ने बताया कि इस मामले में आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव (उम्र 24) को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह युवक जो इसी महाविद्यालय का पूर्व छात्र रह चुका है, पहले भी महाविद्यालय में स्टॉफ से मारपीट की घटनाओं में उसका नाम सामने आता रहा है। उस पर चाकूबाजी की वारदात करने का भी एक मामला दर्ज है। पुलिस मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के साथ ही महाविद्यालय से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है।