Uncategorized

इन्दौर का चर्चित बजरबट्टू सम्मेलन इस बार नहीं होंगा, कैलाश विजयवर्गीय के नये गेट अप से वंचित रहेंगे इन्दौरी

आचार संहिता आयोजन में बनी बाधा

इन्दौर । उमंग, उल्लास और मस्ती के त्यौहार होली और रंगपंचमी के अवसर पर इन्दौर में आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजनों में से एक बहुचर्चित आयोजन बजरबट्टू सम्मेलन को आचार संहिता के चलते निरस्त कर दिया गया है। अर्थात इन्दौर का चर्चित बजरबट्टू सम्मेलन इस बार नहीं होगा। बैठक में आयोजकों ने इसे स्थगित करने का फैसला लिया। प्रदेश ही नहीं देश भर में चर्चित रंगपंचमी के एक दिन पहले होने वाला यह आयोजन पश्चिम इन्दौर के मल्हारगंज थाने के ठीक सामने मंच पर लगातार कई सालों से होता आ रहा है। बजरबट्टू सम्मेलन के आयोजक अशोक चांदू, भूपेंद्र सिंह केसरी, अजय लाहोटी के अनुसार बुधवार को आयोजन के संबंध में बैठक की गई, जिसमें आदर्श आचार संहिता के चलते इस बार आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि इस आयोजन में इन्दौर में बीजेपी के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता कैलाश विजयवर्गीय विशेष आकर्षण काम केन्द्र होते हैं। वे इस सम्मेलन में विभिन् गेटअप में नये स्वांग के साथ शामिल होते हैं। गत वर्ष कैलाश विजयवर्गीय ने प्रसिद्ध कामिक कैरेक्टर चाचा चौधरी का रूप धरकर सम्मेलन में शिरकत की थी। कैलाश विजयवर्गीय के गेटअप को लेकर उत्साहित इन्दौरियों के लिए गत वर्ष आयोजक ने विजयवर्गीय क्या बनेंगे इसका पहले से सटीक अनुमान लगाने वाले को एक लाख रुपए का नगद इनाम देने की भी घोषणा की थी। आयोजकों के अनुसार इस बार आयोजन निरस्त करने के संबंध में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से भी उन्होंने चर्चा की उसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है

Related Articles