Uncategorized

इन्दौर का चर्चित विधायक बल्लाकांड अभियोजन को झटका, जब्ती का गवाह मुकरा

इन्दौर । इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक तीन के तात्कालिक विधायक आकाश विजयवर्गीय के चर्चित बल्ला कांड जिसमें उनके द्वारा अतिक्रमण कार्रवाई करने वाले निगम अधिकारी को तड तड तड कर तीन बार क्रिकेट के बेट से मारते कार्रवाई रूकवा दी थी। तब इसका विडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्तर की खबरों में सुर्खियां बना था और तब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुद्दे पर रिएक्ट किया था। हालांकि पुलिस ने आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार कर लिया था। उस प्रकरण की सुनवाई यहां इन्दौर एमएलए कोर्ट में चल रही है। जिसमें कल सुनवाई के दौरान माननीय न्यायाधीश के सामने अभियोजन का एक गवाह पक्ष द्रोही हो गया। आरोपी की और से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश सिरपुरकर के अनुसार प्रकरण में अभियोजन के 23 वे गवाह के बयान कल हुए। पुलिस ने रीतेश नामक जिस गवाह के समक्ष इंटरनेट मीडिया पर चल रहे वीडियो की पेन ड्राइव जब्त होना बताया था लेकिन गवाह ने कोर्ट में उसने इससे इंकार कर दिया और और कहा कि उसे प्रकरण की कोई जानकारी ही नहीं है। पुलिस ने उसके सामने कोई पेन ड्राइव किसी से जब्त नहीं की थी। इसके पहले भी प्रकरण में कई गवाह पक्षद्रोही हो चुके हैं।अभिभाषक सिरपुरकर के अनुसार मामले मे अगली तारीख 10 अप्रैल नियत हुई है जिसमें अन्य गवाहों के बयान होंगे।

Related Articles