Uncategorized

सिद्ध चक्र महामंडल विधान मे इंद्र इंद्रानियो ने अर्पित किए २५६ अर्ध इंद्र

नंदीश्वर जिनालय मे हों रहा अनुष्ठान

भोपाल । अष्ठानिका पर्व के दौरान राज धानी के जिनालयो मैं विशेष, अनुष्ठान हों रहे हे। शहर के सभी मंदिर केसरिया रंग मे रंग कर भक्ति रस में सरा बोर हे नंदीश्वर जिनालय मे। श्रद्धालु सुबह से ही इंद्र इंद्राणियों का वेश धारण कर अनुष्ठान मे भगवान सिद्ध की आराधना। कर रहे हे समाज के लोग भौतिक सुख सुविधाओं का त्याग कर विशेष नियम मे संकल्पित होकर भगवान सिद्ध की आराधना मे लीन हे श्री नंदीश्वर जिनालय मे विधान का आकर्षक भव्य माडना सजा हुआ हे अध्यक्ष प्रमोद चौधरी ने बताया अष्ट द्रव्य समर्पित कर प्रभु सिद्ध की पूजा अर्चना की जा रही हे मूल नायक प्रभु नेमी नाथ कि विशेष शांति धारा जगत कल्याण की भावना से की गई विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए म समापन 25 मार्च को विश्व शांति महा यज्ञ के साथ होगा। जिनालय से शोभा यात्रा निकाली जाएगी रात्रि मे संगीत मय आरती के साथ सांस्कृतिक कार्य क्रम हों रहे है।

Related Articles