Uncategorized

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में इंडस्ट्री एकेडेमीया इनोवेशन कार्यशाला आयोजित

भोपाल । बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल भोपाल में इंडस्ट्री एकेडेमीया इनोवेशन उद्योग शिक्षा जगत नवाचार विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आईक्यू एसी द्वारा मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना विश्व बैंक परियोजना के तहत किया गया । कार्यशाला के प्रारंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय जैन ने अपने उद्घाटन भाषण में उद्योग एवं शिक्षा जगत की साझेदारी की उपयोगिता के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों से कार्यशाला का पूर्ण लाभ उठाने हेतु कहा। कार्यशाला के प्रथम सत्र में अजस, काम कैसी हो श्री गौरव वर्मा ने विद्यार्थियों को स्टार्ट अप शुरू करने हेतु प्रोत्साहित किया और बीच में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों से विद्यार्थियों को अवगत कराया उन्होंने सिखाया की साधारण व्यक्ति भी साथ लेकर किस तरह सफलता हासिल कर सकते हैं उन्होंने कारवाले, काम से अजस, शाम तक की अपनी यात्रा से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। कार्यशाला के द्वितीय सत्र में श्री रोनाल्ड फर्नाडिस सीईओ आरएनटीयू फाउंडेशन भोपाल ने विद्यार्थियों में उद्यमिता कौशल विकसित किए जाने की आवश्यकता पर जोर दीया । उन्होंने बताया कि इनोवेशन सेंटर किस तरह से कार्य करते हैं एवं विभिन्न स्टार्टअप को किस प्रकार से संरक्षण देते हैं एवं उद्यमिता संस्कृति को प्रोत्साहित करने एवं आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। कार्यशाला में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एवं प्रधानाध्यापक ने भाग लिया। कार्यशाला का संचालन डॉक्टर वर्षा चौहान द्वारा किया गया। कार्यशाला के अंत में आईक्यू एसी प्रभारी डॉ कीर्ति श्रीवास्तव ने आभार प्रदर्शन किया। इन बैक यू वेशन सेंटर आरएनटीयू यूनिवर्सिटी एवं महाविद्यालय के बीच शीघ्र ही होने वाला एम ओ यू कार्यशाला की उपलब्धि के रूप में देखा जा सकता है।

Related Articles