Uncategorized
एमजीएम अस्पताल में बेहोशी की सुई लगने के बाद मर गया घायल मरीज
निष्चेतना विशेषज्ञ डाक्टर की लापरवाही सामने आ रही
कटनी । एम जी एम हॉस्पिटल में कल सड़क हादसे में घायल एक युवक की निश्चेतना विशेषज्ञ डाक्टर की गंभीर लापरवाही से मौत हो गई। उसे बेहोशी का इंजेक्शन देने वाले डाक्टर आपरेशन टेबिल पर मरीज के होश में आने का इंतजार करते रहे मगर मरीज अपने प्राण समेटकर अनंत व्योम में जा चुका था। इसके बाद मृतक के परिवार वालों की शिकायती चीख पुकार अस्पताल के परिसर में गूंजती रही जो शव को पी एम के लिए भेजनें के बाद मंद हो गई।
कम्पनी भी माशाअल्लाह 26 जनवरी को काम करा रही थी
बताया जा रहा है की मृतक -कीर्ति जैन पिता राजेंद्र जैन 45 वर्ष निवासी गाँधी गंज चोला मंडलम फाइननेस कम्पनी में काम करते थे और 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश के दिन भी कम्पनी उनसे काम करा रही थी। कम्पनी के काम से बह स्लीमनाबाद गए हुए थे तभी स्लीमनबाद के पास कार चालक ने बाइक में ठोंकर मार दी थी तभी उनको एम जी एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। कल बुधवार को डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने के लिए कहा गया था। घायल को आपरेशन थिएटर ले जाकर टेबिल पर लिटाया गया और डाक्टर ने उसे बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर आपरेशन शुरू कर दिया गया। आपरेशन के बाद मरीज को होश नहीं आया ओर मौत हो गयी। परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल द्वारा ओवर डोज या गलत दवा देने से कीर्ति की मौत हो गयी है।
हो हल्ला के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस द्वारा शव को जिला अस्पताल लाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।