पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में दरोगा को लगी गोली, 3.50 लाख बरामद
अमेठी । जिले के घोरहा गांव के पास बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन लाख 50 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं जबकि फायरिंग में एक उप निरीक्षक के हाथ में गोली लगी है। अमेठी के अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को अमेठी में एक व्यापारी से टिकरी के पास चार लाख रुपए की लूट हुई थी बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गयी थी। बीती रात घोरहा गांव के पास बदमाशों के होने की सूचना पर पुलिस द्बारा घेरा बंदी की गयी तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें अमेठी कोतवाली के उप निरीक्षक शिव बक्स सिंह के हाथ में गोली लगी। पुलिस की जबाबी कार्यवाही में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। एएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से लूट के तीन लाख 50 हजार रुपए नगद, एक पिस्टल, एक तमंचा, एक अपाची बाइक व कारतूस बरामद की गयी हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 की देर शाम थाना क्षेत्र के टिकरी के पास बदमाशों ने व्यापारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था।