Uncategorized
इंटर- स्कूल वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न
भोपाल । छात्रों की तर्कसंगत रूप से विचार करने की क्षमता को विकसित करने के साथ नवाचारों, आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विभिन्न विकासों पर उनके ज्ञान का आकलन करके तार्किक सोच को बढ़ावा देने के लक्ष्य के साथ, आंचलिक विज्ञान केंद्र, भोपाल, ने केनरा बैंक सर्किल ऑफिस, भोपाल के सहयोग से, इंटर- स्कूल वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन जनवरी 8-20, 2024 के दौरान सफलतापूर्वक किया । कार्यक्रम के जूनियर वर्ग में कुल 34 स्कूलों और सीनियर वर्ग में कुल 32 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें कुल 66 टीमें शामिल हैं।
इंटर स्कूल वार्षिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 2023-24 का ग्रैंड फिनाले मंगलवार, 23 जनवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है, और इसके बाद समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सायं 3 बजे से किया जाएगा । कैबिनेट मंत्री परिवहन एवं स्कूल शिक्षा उदय प्रताप सिंह, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विक्रम दुग्गल, महाप्रबंधक, सर्किल ऑफिस, भोपाल विशिष्ट अतिथि होंगे।