Uncategorized

international literacy day : नूतन महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता रैली आयोजित

भोपाल । सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योज

ना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (international literacy day) के अवसर पर साक्षरता साप्ताहिक गतिविधियों के अंतर्गत महाविद्यालय के बाहर और महाविद्यालय परिसर में नारों के साथ रैली निकाली गयी।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास और डॉ. मीना सक्सेना द्वारा स्वयंसेवकों को साक्षर होने का महत्व और “ईच वन टीच वन” अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही मैम द्वारा शैक्षणिक और शिक्षक जीवन के अनुभव भी साझा करने के साथ साथ नैतिक शिक्षा का मूल्य भी समझाया जिससे स्वयंसेवक अपने नैतिक जिम्मेदारियों को समझते हुए शिक्षा ग्रहण करें। स्वयंसेवकों को आस पास के असाक्षर बाल- वृद्ध को रोज के जीवन में काम आने वाली जानकारी को लेकर साक्षर करने के लिए प्रोत्साहित किया।
गतिविधि का सफल आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजुला विश्वास एवं डॉ. मीना सक्सेना के मार्गदर्शन में और रा.से.यो. स्वयंसेवक प्लाक्षा मिश्रा के नेतृत्व में हुआ। गतिविधि में 15 स्वयं सेवकों ने अपनी उपस्थिति दी।

Related Articles