Uncategorized

रेड्डीबुक डॉट क्लब वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले अंतर्राज्यीय सटोरिये गिरफ्तार

4 लेपटॉप, 27 मोबाईल फोन, 15 सिमकार्ड, 19 पासबुक, 26 चेकबुक, 48 एटीएम कार्ड, 5 रजिस्टर जप्त

भोपाल। कोलार थाना पुलिस ने इलाके की पॉश कॉलोनी कैंपस विराशा हाइट्स के एक फ्लैट पर रेड मारते हुए रेड्डीबुक डॉट क्लब के जरिये ऑनलाइन सट्टा खिला रहे 10 अंर्जराज्यीय सटोरिये को गिरफ्तार किया है, वहीं दो आरोपी फरार हो गये जिनकी धरकपड़ के प्रयास किये जा रहे है। पकड़े गये आरोपी रीवा, बिहार और ओडिशा के रहने वाले हैं। आरोपियो ने फ्लैट को किराए पर केवल ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के लिये लिया था। आरोपियों के खिलाफ
धारा 109, 419,420, 34 भादवि 3/4 पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत मामला कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोलार इलाके की पॉश कॉलोनी विराशा हाइट्स के फ्लैट नंबर एन-303 में संदिग्ध लोगों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। खबर मिलने पर पुलिस टीम ने सुबह के समय उस फ्लैट पर दबिश दी। दरवाजा ख्-खुलवाने पर फ्लैट में 10 युवक नजर आये। आरोपियो के कब्जे से पुलिस ने 4 लेपटॉप, 27 मोबाईल फोन, 15 सिमकार्ड, 19 पासबुक, 26 चेकबुक, 48 एटीएम कार्ड, 6 लेपटॉप चार्जर, 8 मोबाईल चार्जर, 1 वाईफाई राउटर, 5 ऐसे रजिस्टर जिसमे खातो की जानकारी और आनलाईन सट्टे का हिसाब किताब तारीख के हिसाब से दर्ज है। वहीं आरोपियों के पास मौजूद खातो में लाखो रुपये को जप्त किया गया है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने खुलासा किया कि वह रेड्डीबुक डॉट क्लब के जरिये ऑनलाइन सट्टा खिलाते है। आरोपियों द्वारा फर्जी तरीके से सिम जुटाई जाती थीं। इसके बाद वह अलग-अलग शहरों के लोगों से उनके बैंक खाते किराए पर लेते हैं। जालसाजी रेड्डीबुक डॉट क्लब के जरिये से ग्राहको का डाटा दिया जाता। इसके बाद अलग-अलग सिम से फोन कर फर्जी नाम बताकर लोगो को 2 से 3 गुना प्रॉफिट का लालच देकर वेबसाइट पर अलग-अलग खेलों में दांव लगवाते हैं। जाल में फसें ग्राहको से रकम को किराए पर लिए गए या खरीदे गए बैंक एकांउट में ट्रांसफर कराया जाता था। बैंक एकांउट जमा रकम को निकालकर गिरोह के मास्टरमाइंड रायपुर, छत्तीसगढ़ निवासी विक्की मित्तल और उसके साथी अनिल लालवानी को भेजी जाती है। पकड़े गये आरोपियो की पहचान सूरज साकेत पिता रामहर्ष साकेत (32) निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा, बद्रीप्रसाद साकेत पिता शंभू प्रसाद साकेत (32) निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा, अरूण कुमार साक्य पिता रामकृपाल (28) निवासी ग्राम पहिलपार जिला रीवा, राकेश नाग यादव पिता कृष्णानाग यादव (19) निवासी ग्राम,तह पदमपुर जिला बरगढ उडीसा, विनोद कुमार पिता महेन्द्र साहिनी (35) निवासी ग्राम बनीर थाना नानपुर जिला सीतामणी बिहार, पंकज साकेत पिता सुरेश साकेत (22) निवासी ग्राम ग्राम पहिलपार जिला रीवा, सुदीप साकेत पिता रतीपाल साकेत (22) निवासी ग्राम लोरी नंबर 02 तहसील मनगवां जिला रीव, प्रदीप साकेत पिता रामसुमेर साकेत (24) निवासी ग्राम भदावर जिला रीव, कुलदीप साकेत पिता रामप्रताप साकेत (20) निवासी ग्राम पहिलपार तह,जिला महुगंज और दिलीप साकेत पिता बुद्धिलाल साकेत (22) निवासी ग्राम बंधवा भाईबाट तहसील नईगढी थाना नईगढी जिला रीवा म.प्र.के रुप में हुई है। सट्टा गिरोह का संचालक विक्की मित्तल निवासी रायपुर छत्तीसगढ और उसका साथी अनिल लालवानी है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Related Articles