Uncategorized

वृद्ध महिला के साथ धोखाधडी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार

-आरोपियो ने मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार तीनो राज्यो मे दिया 17 वारदातो को अंजाम

-आरोपियो ने मध्यप्रदेश के भोपाल मे थाना हनुमानगंज, इन्दौर मे थाना परदेशीपुरा, एम.आई.जी., तुकोगंज, एम.जी.रोड मे धोखाधडी कर पीडितो से हडपे जेवरात।
-आरोपी कपडे मे लिपटी कागज की गड्डी को रूपयो की गड्डी बताकर प्रलोभन देकर घटना को अंजाम देते थे।
-जेवर की कीमत से अधिक रूपयो का प्रलोभन देकर पीडित से हडपते थे जेवरात
भोपाल । राजधानी में 9 जनवरी 2023 को 70 वर्षीय वृद्ध महिला निवासी छोलामंदिर के साथ घटित घटना के संबंध मे थाना हनुमानगंज मे अप.क्र.36/22 धारा 420 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पीडित महिला के बताये अनुसार घटना स्थल के समीप पीडित महिला को दो अज्ञात व्यक्तियो के द्वारा प्रवंचना करते हुए महिला को झांसा देकर महिला के जेवरात लिए गए तथा कागज के टुकडो की गड्डी बनाकर उपर नोट लगाकर कपडे के अंदर सिलकर महिला को देकर धोखाधडी की घटना घटित की गई।
उक्त घटना के दौरान पीडित महिला को अज्ञात बदमाशो के द्वारा कोई पेय पदार्थ पिलाया था जिससे महिला की सोचने समझने की स्थित कमजोर हो गई। 
थाना हनुमानगंज भोपाल व पूर्व मे बैरागढ कोहेफिजा, टी.टी.नगर क्षेत्रांतर्गत हुई धोखाधडी की बारदातो को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त श्रीमकरंद देउस्कर, अति. पुलिस आयुक्त श्री सचिनअतुलकर, पुलिस उपायुक्त जोन03 श्री रियाज इकबाल के मार्गदर्शन में एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन03 श्री रामसनेही मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री गोपाल सिंह चौहान के निर्देशन में विशेष टीम गठित कर आरोपियो की अविलंब गिरफ्तारी करने निर्देशित किया गया।
 अपराध पंजीबद्ध करने के उपरांत गठित की गई पुलिस की विशेष टीम द्वारा घटनास्थल वघटनास्थल से लगे मार्गो के 100 से अधिक सीसीटीटीव्ही कैमरो की फुटेज संकलित करते हुए तकनीकी साक्ष्य संकलित कर ह्यूमन इन्टेलीजेन्स व मुखबिरतंत्र केआधार पर अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्यो को देवास मे पकडा गया। पूछताछ पर आरोपियो ने थाना हनुमानगंज भोपाल, थानाएम.आई.जी. रोड इन्दौर, थाना तुकोगंज इन्दौर, थानाएम.जी. रोड इन्दौर, बिहार मे पटना, हाजीपुर, दानापुर, छपरा, राजेन्द्रनगरव उत्तरप्रदेश के नोएडा समेतकुल 17 घटना घटित करना स्वीकार कियाहै।
आरोपीगणो को पुलिस रिमाण्ड मे लेकर आरोपियो के अन्य साथियो तथा म.प्र. के भोपाल, इन्दौर व अन्य स्थानो मे घटित घटनाओ के संबंध मे पूछताछ जारी है।पूछताछ पर अन्य स्थानो पर हुई वारदातो के संबंध मे खुलासा होने की संभावना है।
मामले मे गिरफ्तार आरोपीगणो से अभी तक हनुमानगंज, इन्दौर के थाना एम.आई.जी. रोड, तुकोगंज, एम.जी . रोड मे घटित घटनाओ मे धोखाधडी कर हडपे गये सोने-चांदी के जेवरात मंगलसूत्र, चैन, अंगूठी, कान के झुमके, कान के बाले, लटकन, पायल कीमती 6,00,000 रूपये के बरामद किये गयेहै। *पुलिस कमिश्नर द्वारा थाना हनुमानगंज पुलिस टीम को 30,000 रूपये नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने घोषणा की गई है।
         
 आरोपी गैंग के सबसे छोटे सदस्य को रास्ता पूछने के बहाने महिला के पास भेजते थे और गैंग के दूसरा सदस्य भी उस दौरान महिला के आसपास पहुंच जाते थे गैंग का छोटा सदस्य रास्ता पूछने के बाद अपनी बेरोजगार होने एवं पूर्व मालिक द्वारा मारपीटकर भागने तथा सैलरी नही देने की कहानी सुनाकर मालिक के यहाँ से लाया हुआ कीमती सामान (कपडे मे सिली हुई कागज की गड्डी) के बदले पैसे मांगता था उक्त समय गैंग के अन्य सदस्य उपस्तित आकर उक्त कीमती सामान, लाखो रूपये होना बताकर महिला को लालच देतेथे और महिला से जेवरात बतौर अमानत लेकर नोटो की गड्डी आधी करने के बहाने महिला को अन्य जगह भेजकर फरार हो जाते थे।घटना के दौरान कभी-2 गैगं के सदस्य महिलाओ को नशीला पदार्थ पानी मे मिलाकर दे देतेथे।
 
इस प्रकरण में निरीक्षक महेन्द्रसिंह ठाकुर थाना प्रभारी थानाहनुमानगंज, उनि पवनसेन, उनि. महेन्द्रत्रिपाठी, प्रआर प्रवीण ठाकुर, प्रआर सुनील तिवारी, प्र.आर. चिदानंदनायक, प्र.आर.1351 कृपाशंकरगौतम, आर. 2077 आकाश श्रीवास्तव, आर.राहुल राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Related Articles