Uncategorized

ईडी को सौंपी जा सकती है सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की जॉच

भोपाल । कटनी में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में सामने आये अजीबो-गरीब ठगी के मामले की जॉच फिलहाल पुलिस कर रही है, लेकिन ट्रांजेक्शन की रकम को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है की जल्द ही इसकी जॉच ईडी को सौंपी जा सकती है। इसका कारण यह है कि इन बोगस एकांउट से करोड़ो का लेनदेन कई अन्य खातो में किया गया है, जिसके चलते इस मामले के तार हवाला कारोबार से जुड़ रहे है। वहीं जिनके नाम पर यह बोगस खाते खोले गये है, उन्होने भी आला पुलिस अफसरो से शिकायत कर मामले की गहन छानबीन करने की मांग की है। उनका कहना है, कि सबसे हैरानी की बात यह है, कि खाता खोलने के लिये उनके दस्तावेज किस तरह से आरोपियो तक पहुंच गये इसकी भनक तक नहीं उन्हें नहीं लगी। आपकी जानकारी के लिये बता दें की यह मामला कटनी के कोतवाली थाना इलाके के सत्यनारायण मंदिर के स्थित स्मॉल फाइनेंस बैंक से जुड़ा है। बीते दिनो बैंक प्रबधन ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए बताया था कि बैंको में कुछ समय से काफी तेजी से नये एकांउट ओपन हुए है, हैरानी की बात यह है कि इन खातो में से कई खातो से लाखों के ट्रांजेक्शन हुए है, और 15 एकाउंट ऐसे है, जिनमें से हर माह लगभग 10 करोड़ का ट्रांजेक्शन हुआ है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो वह भी हैरान रह गई। टीम ने जब उन खाता धारको से संपर्क किया तब पता चला कि वह सभी 15 खाताधारक माधवनगर थाना क्षेत्र के एक ही गांव गैतरा के निवासी है, और कई मध्यमवर्गीय परिवार के तो कई तो बेरोजगार है। इतना ही नहीं उन सभी ने इन खातों के बारे में किसी भी तरह की जानकारी होने से इंकार करते हुए बताया इस नाम के बैंक में उन्होनें कभी कोई खाता नहीं खोला है, तो ट्रांजेक्शन कैसै करेंगें। शुरुआती जॉच के आधार पर इस जालसाजी को हवाला कांड से जोड़कर देखा जा रहा है। गौरतलब है कि कटनी में पहले भी करीब 2 हजार आठ सौ करोड़ का हवाला कांड समाने आ चुका है। पुलिस अफसरो का कहना है की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में बोगस एकांउट खोलकर करोड़ो का ट्रांजेक्शन किए जाने के मामले में सभी खाताधारको से संपर्क कर जॉच की जा रही है, साथ ही बैंक से इस बात की डिटेल भी मांगी गई है, की इन बोगस खातो से कहॉ और किन एकांउट में रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है। ट्रांजेक्शन की जानकारी के आधार पर आगे की कार्यवाही कि दिशा तय की जायेगी।

Related Articles