शिवाजी जयंती के लिए घर-घर बांटे जा रहे आमंत्रण कार्ड
गुना। छत्रपति शिवाजी महाराज की दिनांक 19 फरवरी 2024 को शिवाजी जयंती को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज मराठा समाज के द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रित कार्ड बांटे जा रहे हैं, जिसमें समाज में बहुत ही उत्साह बना हुआ है। समाज के मीडिया प्रभारी अभिनय मोरे ने बताया कि हर साल की भांति भी इस बार छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास, उमंग, एवं उत्साह पूर्वक के साथ मनाई जाएगी। जिसमें समाज की महिला वर्ग, एवं पुरुष वर्ग ड्रेस कोड में नजर आएंगे। और शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में चल समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। जिसको विभिन्न मार्गो से होकर निकाला जाएगा। जिसको लेकर समाज के लोगों में उत्साह बना हुआ है। कार्ड बांटने का आयोजन समाज के अध्यक्ष राकेश जाधव के नेतृत्व में किया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी युवा वर्ग की टीम भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है। जिनके द्वारा शहरों में एवं आसपास के गांव में घर-घर जाकर कार्ड बांटे जा रहे हैं। और समाज के लोगों से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती में आने की अपील की जा रही है। और इस आयोजन को हर साल की भांति इस बार भी सफल बनाने की अपील की गई है।