Uncategorized

ईरान ने पाकिस्तान में की एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

इस्लामाबाद । ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ‎निशाना बनाते हुए हमला ‎किया है। ‎जिसकी पा‎किस्तान ने कड़ी ‎निंदा की है। ‎मिली जानकारी के अनुसार पा‎किस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह से जुड़े दो ठिकानों को निशाना बनाए जाने के ईरान के दावों के मद्देनजर ईरान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी दी गई है। पा‎किस्तान ने इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इस प्रकार के कदमों का गंभीर परिणाम हो सकता है। देश के मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए काफी हमले किए। गौरतलब है ‎कि पश्चिम एशिया में हमास और इजराइल के युद्ध के कारण में पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण है, ऐसे में ईरान के इन हमलों ने चिंता और बढ़ा दी है। पाकिस्तान में यह हमला ईरान द्वारा इराक और सीरिया में इसी तरह के हमले किए जाने के एक दिन बाद किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता के इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करने के लिए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया है।

इधर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर ईरान के इस कृत्य को उसके हवाई क्षेत्र का अकारण उल्लंघन बताया है। मी‎डिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने आतंकी समूह के ठिकानों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया। हालां‎कि पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने उस स्थान का उल्लेख नहीं किया जहां यह हमला हुआ लेकिन संदेह है कि ये ठिकाने बलूचिस्तान में थे। पाकिस्तान के अनुसार इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा ‎कि पाकिस्तान अपनी संप्रभुता के उल्लंघन का कड़ा विरोध करता है। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। बता दें ‎कि जैश अल-अदल सुन्नी आतंकवादी समूह है जो मुख्यत: पाकिस्तान से अपनी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है।

Related Articles