ईरान ने पाकिस्तान में की एयरस्ट्राइक, आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना
इस्लामाबाद । ईरान ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया है। जिसकी पाकिस्तान ने कड़ी निंदा की है। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में जैश अल-अदल आतंकवादी समूह से जुड़े दो ठिकानों को निशाना बनाए जाने के ईरान के दावों के मद्देनजर ईरान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की जानकारी दी गई है। पाकिस्तान ने इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी कि इस प्रकार के कदमों का गंभीर परिणाम हो सकता है। देश के मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ईरान ने मंगलवार को पाकिस्तान में आतंकवादी समूह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए काफी हमले किए। गौरतलब है कि पश्चिम एशिया में हमास और इजराइल के युद्ध के कारण में पहले से ही स्थिति तनावपूर्ण है, ऐसे में ईरान के इन हमलों ने चिंता और बढ़ा दी है। पाकिस्तान में यह हमला ईरान द्वारा इराक और सीरिया में इसी तरह के हमले किए जाने के एक दिन बाद किया गया है। इसके बाद पाकिस्तान ने अपनी संप्रभुता के इस उल्लंघन की कड़ी निंदा करने के लिए ईरान के प्रभारी राजदूत को विदेश मंत्रालय में तलब किया है।