Uncategorized

राहत शिविरों पर इजराइल ने फिर बोला हमला, 21 की हुई मौत,सड़क पर दौड़ रहे टैंक

गाजा । कत्लेआम करने से इजरायल बाज नहीं आ रहा है। तमाम प्रयासों के बाद भी लगातार हमले हो रहे हैं। राहत शिविरों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। बीते रोज इजरायल ने राहत शिविरों पर हमला कर 21 लोगों को मार डाला। दक्षिण गाजा के शहर राफा में इजरायली सेना ने विस्थापितों के लिए बनाए गए शिविवर पर हमला करके 21 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले इजरायल ने रविवार को राफा में हवाई हमला करके 45 लोगों को मार डाला था। इससे पहले रविवार को हुए हमले पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने अफसोस जताया था और मांगी मांगते हुए जांच के आदेश दिए थे। हालांकि एक दिन बाद ही इजरायल ने एक बार फिर राफा में मासूमों का कत्ल करना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने राफा की महत्वपूर्ण पहाड़ी पर कब्जा भी कर लिया है, जो मिस्र से मिलती है। इजरायल की राफा में लगातार स्ट्राइक पर सऊदी अरब की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उसने दो टूक शब्दों में कहा है कि इजरायल को जितना जल्दी हो सके फिलिस्तीन को स्वीकार कर लेना चाहिए क्योंकि दोनों का अस्तित्व आपस में जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, हमास द्वारा संचालित गाजा पट्टी के एक नागरिक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि मंगलवार को राफा के पश्चिम में इजरायली सैनिकों ने फिर हमला बोला और यहां एक विस्थापन शिविर पर हमले के बाद कम से कम 21 लोग मारे गए। मोहम्मद अल-मुग़य्यर ने कहा कि वे राफ़ा के पश्चिम में विस्थापित लोगों के तंबुओं को निशाना बनाकर किए गए हमले में मारे गए। हमास ने कहा कि इजरायली हमले में क्षेत्र में दर्जनों लोग शहीद और घायल हुए हैं।

Related Articles