पाक सीरीज के लिए आईपीएल से खिलाड़ियों को वापस बुलाना ईसीबी की गलती : वॉन
चेन्नई । इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि आईपीएल प्लेऑफ से पहले अपने खिलाड़ियों को वापस बुलकर क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गलती है। ईसीबी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज को देखते हुए कप्तान जोस बटलर सहित अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुला लिया था। वॉन ने कहा कि ऐसे में खिलाड़ियों को प्लेऑफ मुकाबलों में दबाव के बीच खेलने का अनुभव नहीं मिला। आगामी टी टी20 विश्व कप में यही अनुभव खिलाड़ियों के लिए बेहतर रहता।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर , फिल साल्ट और विल जैक्स को ईसीबी ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज के लिए वापिस बुला लिया था। इस फैसले की महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की थी।
वॉन ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पहले है पर आजकल आईपीएल में दबाव उससे कम नहीं रहता। इन खिलाड़ियों को प्रशंसकों, मालिकों और सोशल मीडिया के जिस दबाव का सामना करना होता है, वह बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल प्लेऑफ और दर्शकों का दबाव पाकिस्तान के खिलाफ टी20 खेलने के अनुभवी से कहीं अधिक होता। उन्होंने कहा, ‘ विशेष तौर पर साल्ट और जैक्स को तो बहुत कुछ सीखने को मिलता और उनकी तैयारी मजबूत होती, जिसका फायदा विश्वकप में मिलता ।