Uncategorized

जाफर बोले, टी20 विश्वकप में भारतीय पारी शुरु करें विराट और यशस्वी

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर का मानना है कि टी20 विश्वकप में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम की पारी शुरु करनी चाहिये। टी20 विश्व कप एक से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम एक जून को न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के साथ अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी।
जाफर ने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिये। साथ ही कहा कि रोहित स्पिन को अच्छी तरह से खेलते हैं। ऐसे में मध्यक्रम में उनके उतरने से टीम को लाभ होगा। जाफर ने सोशल मीडिया पर लिखा, कोहली और जायसवाल को विश्व कप में पारी शुरु करनी चाहिए। वहीं रोहित और सूर्यकुमार को हमें मिलने वाली शुरुआत के आधार पर 3 और 4 नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। रोहित स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं इसलिए 4 नंबर पर बल्लेबाजी करना लाभदायक रहेगा। भारतीय टीम विश्वकप में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क में नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। इससे पहले भी कुछ दिग्गज क्रिकेटरों ने भी विराट को सलामी बल्लेबाजी के तौर पर उतारने की बात कही थी। उनका मानना है कि विराट ने जिस प्रकार आईपीएल में पारी शुरु करते हुए बड़े स्कोर बनाये हैं। वैसा ही वह विश्वकप में भी कर सकते हैं।

Related Articles