Uncategorized

jaipur ips crime : आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, सीएम ने किया सस्पेंड

जयपुर । एक आईपीएस का कहर अनेक लोगों के दांत ले चुका है। राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस बलवीर सिंह पर कुछ लोगों ने पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल करने तथा प्लायर से दांत तोड़ने का आरोप लगाया है। जब इसका वीडिया बनाकर वायरल किया तो मामला इतना गरमा गया ‎कि सीएम ने उसे सस्पेंड ही कर ‎दिया। हालां‎कि इसके पूर्व आईपीएस बलवीर सिंह को बर्खास्त करने की मांग उठने लगी, आंदोलन हुए। सीएम ने आईपीएस बलवीर सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु में अंबासमुद्रम के 10 युवकों ने आरोप लगाया है कि एएसपी बलवीर सिंह के आदेश पर उनके दांत प्‍लार से निकाले गए, जबकि 2 पुरुषों ने कहा कि उनके अंडकोष कुचल दिए गए। इस संबंध में स्‍थानीय कलेक्‍टर को शिकायत दी गई थी, जिस पर उन्‍होंने एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। इधर नेताजी सुभाष सेना और पुरची भारतम सहित राजनीतिक संगठनों ने एएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। सेना के अधिवक्ता महाराजन ने कहा कि बलवीर सिंह ने अब तक अपने इलाके में करीब 40 लोगों के दांत निकाल दिए हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी तमिलनाडु के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं। ‎जिनमें कस्टडी के दौरान लोगों के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर करना दिखाया गया। पत्थर तथा प्लायर से उसके दांत तोड़े गए तो किसी के कान काटे।पीड़ित आरोपी पुलिस अफसर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए भी ‎दिखाई दे रहे हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में सांथू निवासी बलवीरसिंह राजपुरोहित ऑल इंडिया में 691वीं रैंक लाकर चयनित हुए थे। बलवीरसिंह ने 24 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की थी।

Related Articles