Uncategorized

चंदेरी में महारानी मणिमाला के जौहर दिवस को गड़कुंदर महोत्सव की तर्ज पर विकसित किया जाएगा : नारायण सिंह कुशवाह

भोपाल । सामाजिक न्याय दिव्यांग कल्याण तथा उद्यानकी खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि चंदेरी में क्षत्राणी महारानी मणिमाला खंगार के जौहर दिवस को गड़कुंडार महोत्सव की तर्ज पर मनाया जाएगा। इसके लिए वह स्वयं मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे ।उन्होंने यह बात आज अशोकनगर जिले के चंदेरी में महारानी मणि माला खंगार जौहर दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं।कार्यक्रम में चंदेरी विधायक  जगन्नाथ सिंह  आलोक तिवारी सहित सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे       

           मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि आज से 496 साल पहले महारानी मणिमला ने अपने सतीत्व औऱ स्वाभिमान की रक्षा के लिए 1600 वीरांगनाओं के साथ जोहर किया था पूरा समाज और देश महारानी के आत्म बलिदान को सदैव याद रखता है ।

Related Articles