Uncategorized
जावेद ने अगस्त्य की तुलना ऋषि कपूर से की
लेखक ने जमकर बांधे तारीफों के पुल
मुंबई । बालीवुड फिल्मों के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने द आर्चीज देखने के बाद बिगबी के नाति यानि अगस्त्य नंदा की खूब तारीफ की है। जावेद ने अगस्त्य की तुलना दिवंगत दिग्गज हीरो ऋषि कपूर से की है। बता दें कि ‘द आर्चीज’ की डायरेक्टर जोया, जावेद अख्तर की बेटी हैं।
जावेद ने इंटरव्यू में कहा कि अगस्त्य की परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्होंने श्वेता बच्चन नंदा से कहा कि उनका बेटा स्टार बनेगा। जावेद ने कहा, “आजकल हम माचो और टॉक्सिक हीरो वाला ट्रेंड देख रहे हैं, लेकिन अगस्त्य एक मासूम हीरो हैं, जो दिखावेबाजी की दुनिया से दूर है। बॉबी वाले ऋषि कपूर के बाद से अब तक दर्शकों ने ऐसा मासूम हीरो नहीं देखा। ऋषि के 50 साल पहले डेब्यू के बाद अगस्त्य चमकता हुआ टैलेंट है।” उल्लेखनीय है कि अमिताभ के करिअर में जावेद और सलमान खान के पिता मशहूर लेखक सलीम खान का अहम रोल रहा है। सलीम-जावेद की जोड़ी ने ही अमिताभ को स्टार बनाया और उन्हें एंग्री यंगमैन की इमेज दी थी। मालूम हो कि स्टार किड्स से सजी फिल्म द आर्चीज 7 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई।
यह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा की पहली मूवी है। फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इन तीनों की एक्टिंग को लेकर रिव्यू दे रहे हैं। किसी को ये पसंद आए तो किसी ने सिरे से नकार दिया। कुछ का मानना है कि ये लंबी रेस के घोड़े हैं, तो कुछ कह रहे हैं चार दिन की चांदनी और फिर अंधेरी रात।